ChindwaraMetro City Mediaमध्यप्रदेशराजनीति

छिन्दवाड़ा को सुपरस्पेशलिटी मेडिकल के साथ एग्रीकल्चर और हॉर्टिकल्चर कालेज भी देंगे लेकिन 45 – 45 साल तक मौके नही देंगे

शहनाई लॉन में व्यापारी और प्रबुद्धजनों के सम्मेलन में बोले सी एम छिन्दवाड़ा 5 हजार मजदूरों की क्षमता वाला एक कारखाना भी नही

Metro City Media

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –

ये बदलता दौर है, अब 45-45 साल तक मौके नहीं दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री  डॉ. मोहन यादव ने छिन्दवाड़ा के शहनाई लॉन में व्यापारियों और प्रबुद्धजनों के सम्मेलन में यह बात कही। उन्होंने कहा कि जब छिन्दवाड़ा  का बेटा  विवेक बंटी साहू  संसद में मोदी जी के साथ बैठेगा, तो आपका-हमारा सीना गर्व से 56 इंच का हो जाएगा।

मुख्यमंत्री डॉ.  मोहन यादव ने कहां कि बड़े आश्चर्य की बात है कि नागपुर के सीमावर्ती छिंदवाड़ा जिले में एक अदद 5 हज़ार मज़दूर क्षमता वाला कारखाना तक नहीं है। हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज के लिए भी बड़ा इंतज़ार करना पड़ रहा है। लेकिन जब छिंदवाडा में कमल खिलेगा, तब प्रदेश सरकार और स्वयं मुख्यमंत्री छिंदवाड़ा के विकास के लिए कदम से कदम मिलाकर साथ काम करेंगे। छिंदवाड़ा को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल भी मिलेगा, एग्रीकल्चर और हार्टिकल्चर कॉलेज भी बनेगा। सम्मेलन में नगरीय प्रशासन मंत्री, पूर्व मंत्री चौधरी चंदभान, कैलाश विजयवर्गीय, लोकसभा प्रभारी नरेश दिवाकर, भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव सुरेश अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में शहर के व्यापार जगत के व्यापारी,मंडलों के प्रतिनिधि और प्रबुद्धजन मौजूद थे।

कार्यक्रम में प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहां कि प्रधानमंत्री मोदी  ने देश के नागरिकों की क्रय क्षमता बढ़ाने का कार्य किया। जिससे देश आज विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है। 2014 में प्रधानमंत्री मोदी  ने संसद में कहा था ये सरकार गरीबों की सरकार है, जो वैश्विक स्तर तक देश को स्थापित करने का काम करेगी। आज देश-विदेश की आर्थिक सर्वेक्षण एजेंसियां अनुमान बता रही है कि वर्ष 2030 तक भारत विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और वर्ष 2047 देश की आज़ादी के 100 वर्ष पूरे होने पर अमेरिका-चायना से भी आगे निकालकर सबसे ताकतवर देश होगा।

कार्यक्रम में सराफा एसोसिएशन, कपड़ा एवं होजरी एसोसिएशन, टेंट एसोसिएशन, पेट्रोल पंप एसोसिएशन, इलेक्ट्रॉनिक एसोसिएशन, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, सीमेंट एवं लोहा एसोसिएशन, फटाका व्यापारी एसोसिएशन, भवन निर्माता संगठन, एमआर एसोसिएशन, होटल रेस्टोरेंट एसोसिएशन, कंज्यूमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर एवं होलसेल ट्रेडर्स, अनाज व्यापारी एसोसिएशन, औषधि विक्रेता संघ, मोबाइल एसोसिएशन, खाद बीज एसोसिएशन, आटोमोबाइल एसोसिएशन, सब्जी मंडी व्यापारी एसोसिएशन, मटेरियल सप्लायर्स एसोसिएशन, अकाउंट एसोसिएशन, हार्डवेयर एसोसिएशन, छिंदवाड़ा आरओ प्लांट एसोसिएशन, गैस एजेंसी एसोसिएशन के पदाधिकारियों, सदस्यों समेत अन्य व्यापारिक संगठनों एवं जिले के गणमान्य प्रबुद्धजनों ने भाग लिया।

छिंदवाड़ा के 50 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार: विवेक बंटी साहू

इधर जिले के युवाओ से संवाद में भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने कहा कि  छिंदवाड़ा अब असल में विकास माडल बनने वाला है । अब जिले हम बड़े उद्योग स्थापित कराएंगे, जिससे लोकसभा क्षेत्र के लगभग 50 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा । उन्होंने कहा कि। मोदी जी की गारंटी में  युवाओं को रोजगार दिलाने के नए अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने प्रदेश की भाजपा सरकार अनेक प्रयास कर रही है। जिससे आत्मनिर्भर भारत, आत्मनिर्भर युवा के माध्यम से युवा पीढ़ी सशक्त बन सके ।  उधम क्रांति योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री कौशल अप्रेंटिसशिप योजना में  युवाओं को युवाओं को दस हजार के दो करोड़ तक का ऋण दिया जा रहा है।

स्टायफंड के साथ ही  मुद्रा योजना ,प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान , पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना से भी स्वरोजगार के नए अवसर मिल रहे हैं।   पी एम -स्वनिधि योजना में  लोकसभा के  शहरी क्षेत्रों में वेंडिंग करने वाले स्ट्रीट वेंडरों को 10 – 10 हजार का बिना ब्याज का ऋण दिया गया है। उन्होंने कहा कि  डबल इंजन की सरकार से छिंदवाड़ा पांढुर्णा का विकास तेज गति से होगा जो उदाहरण बनेगा ।


Metro City Media

Metro City Media

Chhindwara MP State Digital News Channel & Advertiser Editor-Mukund Soni Contact-9424637011

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker