ChindwaraMetro City Mediaछिन्दवाड़ामध्यप्रदेशराजनीति

सी एम डॉ मोहन यादव के चौरई रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, बोले विवेक बंटी साहू को चुनकर दिल्ली भेजे

शहपुरा में की बड़ी जनसभा, छिन्दवाड़ा के शहनाई लॉन में सम्मेलन

Metro City Media

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने छिन्दवाड़ा के शहनाई लॉन में व्यापारियों के सम्मेलन को किया संबोधित
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने चौरई में किया रोड शो
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने चांद के शहपुरा में की जनसभा

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के  चौरई  रोड शो में जमकर जनसैलाब उमड़ा। लोगो ने सड़को पर फूल बरसाकर पहली बार चौरई आए मुख्यमंत्री का स्वागत कर केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों पर अभिवादन कर चौरई के लिए भी आकांक्षाए रखी है। रोड शो में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लोकसभा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के लिए आशीर्वाद मांगा। चौरई के मुख्य मार्गो पर करीब दो घंटे तक चले इस रोड शो के बाद शहपुरा में उन्होंने बड़ी जनसभा की।और छिन्दवाड़ा पहुंचकर शहनाई लॉन में व्यापारियों और प्रबुद्धजनों के सम्मेलन को भी संबोधित किया।  इस अवसर पर तीन हजार से ज्यादा लोगो ने भाजपा ज्वाइन की है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रोड शो  प्रत्याशी  विवेक बंटी साहू के लिए जनता से आशीर्वाद मांगा। रोड शो में उनके साथ नगरीय प्रशासन मंत्री  कैलाश विजयवर्गीय और पार्टी प्रत्याशी  विवेक बंटी साहू का स्थानीय लोगों ने जगह-जगह  स्वागत किया। रोड शो के साथ हजारों की संख्या में स्थानीय लोग चल रहे थे। रोड शो का चौरई के  सामाजिक संगठनों और आमजनों ने भी फूल-मालाओं से स्वागत किया।
इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता अजय  धवले, भाजपा जिला अध्यक्ष  शेषराव यादव, लोकसभा प्रभारी  नरेश दिवाकर,  संतोष पारिक, जिला महामंत्री टीकाराम चन्द्रवंशी, पूर्व विधायक  नानाभाउ मोहोड़,  चौधरी गंभीर सिंह,  उत्तम ठाकुर,  शैलेन्द्र रघुवंशी, संजय पटेल, विजय पांडेय , कमलेश वर्मा, जितेंद्र बब्बी  चौरे सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और  कार्यकर्ता उपस्थित थे।

19 अप्रैल को जनता हटाएगी छिन्दवाड़ा का अंधेरा…

सभा मे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि 19 अप्रैल को जनता  छिंदवाड़ा का  अंधेरा हटाएगी और  कमल खिलाएगी।  छिंदवाड़ा की जनता इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के काले कारनामों का जवाब देने के लिए तैयार है। भाजपा छिंदवाड़ा सहित प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर ऐतिहासिक विजय प्राप्त करेगी।  प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  द्वारा किए गए विकास और सुशासन से भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है।  नरेन्द्र मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे और देश विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन जाएगा। मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए आप सब भाजपा प्रत्याशी को अपना वोट और आशीर्वाद देकर ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाएं।

पी एम नरेंद्र मोदी के हाथों में देश सुरक्षित ..

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत की जनता अब समझ चुकी है कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  के हाथों में देश सुरक्षित है। प्रधानमंत्री  ने गरीबों के कल्याण के लिए मुफ्त खाद्यान्न योजना, आयुष्मान योजना, उज्जवल गैस कनेक्शन, पीएम आवास जैसी कई योजनाएं चला रहे हैं, जिनसे गरीबों का विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि  मैं खुलकर बोल रहा हूं कि कांग्रेस ने भगवान श्री राम को लेकर हिंदू – मुस्लिम को खूब लड़ाया है। हमे  हिंदू-मुसलमान की एकता का मौका मिला तो वो प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  के नेतृत्व में मिला। मोदी है तो मुमकिन है। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हट गई, कांग्रेस के सारे लोगों ने कहा था कि खून की नदियां बह जाएगी क्योंकि खून की नदियां उनके खून में थी, हिंदू मुस्लिम को लड़ाते-लड़ाते हमारा स्वर्ग से सुन्दर कश्मीर आतंक का अड्डा बन गया था। जहां 40 हजार लोगों की हत्या हुई थी। इन विचारों के कारण से भारत की पहचान गलत बनती थी, भाजपा वो सारे कांटे हटा रही है।

कांग्रेस को कर्म तो भुगतने पड़ेंगे…

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी चला रही हैं। लाखों-करोड़ों का चंदा ले रही हैं। चंदा लेने के बाद इनकम टैक्स का हिसाब नहीं दे रही है तो क्याआप कानून के ऊपर हो गए  है क्या ? इनकम टैक्स डिपार्मेंट नोटिस दे रहा है, पेनल्टी लग रहा हैं। कांग्रेस को उसके कर्म भुगतना पड़ेंगे। लोकतंत्र में एक चाय बेचने वाला भी देश का प्रधानमंत्री बनकर दिखाता है, ये नरेंद्र मोदी  का शासन काल है। हर गरीब आदमी को राजनीति में आगे बढ़ने का अधिकार है। अगर कोई गलत करेगा तो जेल जाना ही पड़ेगा क्योंकि मोदी है तो मुमकिन है।

कमलेश शाह ने क्या गलत किया…

..मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि अमरवाड़ा के आदिवासी विधायक कमलेश शाह ने क्या गलत किया है। यदि कांग्रेस भी  ऐसे किसी आदिवासी समाज के आदमी को  राष्ट्रपति बना देती तो ये दिन नही देखने पड़ते। वे तो आदिवासी वर्ग के आगे बढ़ने पर कह रहे हैं कि  तुम गद्दार हो, तुम बिकाऊ हो, आप गालियां बकते हो। हमारे यहां तो 5 हजार साल पुराना भगवान श्रीकृष्ण का इतिहास है।  शिशुपाल ने 100 गालियां की और आखरी में भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी उंगली पर सुदर्शन चक्र चलाया और शिशुपाल की गर्दन अलग कर दी थी। उन्होंने जनता का आह्वान करते हुए कहा कि आप सबके हाथ में सुदर्शन चक्र है। जिनको जो बोलना है बोलने दो। 19 तारीख में आपके हाथ में सुदर्शन चक्र आएगा। आपकी उंगली में वो ताकत आएगी और आपके कमल के फूल का बटन दबाते ही हिसाब चुकता होगा। 19 अप्रैल तक कई प्रकार के आकर्षण होंगे, विभिन्न प्रकार के वादे करेंगे। आंसू बहायेंगे लेकिन ये घड़ियाली आंसू है इनके चक्क में मत पड़ना।

आबू-धाबी में भी बना हिन्दू मन्दिर..

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  का देश ही नहीं दुनिया भर में डंका बज रहा है। संयुक्त अरब में एक भी हिंदू मंदिर नहीं था। वहां रहने वाले हिंदू समाज के लोगों को पूजा करने के लिए कोई मंदिर नहीं था। प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी  के प्रयासों से आबुधाबी में पहला हिंदू मंदिर बनकर तैयार हुआ और प्रधानमंत्री  ने उसका उद्घाटन भी किया है। इसकार्य के लिए दुनिया भर में रहने वाले भारत के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दे रहे हैं।  संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले कुछ लोगों ने प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  से कहा कि हम लोगों के लिए पूजा-पाठ की व्यवस्था कराएं। प्रधानमंत्री  ने कहा कि हमें वहां कुछ जमीन पूजा-पाठ के लिए चाहिए तो संयुक्त अरब अमीरात सरकार ने कहा कि आपको जितनी जमीन जहां पर चाहिए मंदिर निर्माण के लिए ले जीजिए। इसके बाद वहां मंदिर का निर्माण कराया। उन्होंने कहा कि ऐसे करिश्माई व्यक्ति के प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए छिंदवाड़ा से भाजपा प्रत्याशी  विवेक बंटी साहू को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाकर दिल्ली भेजें।


Metro City Media

Metro City Media

Chhindwara MP State Digital News Channel & Advertiser Editor-Mukund Soni Contact-9424637011

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker