अवैध उत्खनन पर 17 करोड़ का जुर्माना
पांढुर्ना के गांवों में क्रेशर मालिको ने खोद डाली सरकारी जमीन
वैध गिट्टी खदान के नाम पर अवैध उत्खनन…
पांढुर्ना के क्रेशर संचालक पर 17 करोड़ का जुर्माना
खोद डाला 1 लाख 13 हजार घन मीटर क्षेत्र
छिंदवाड़ा- गिट्टी के लिए छिन्दवाड़ा जिले की पांढुर्ना तहसील के गांवों में क्रेशर मालिको ने प्रशासन की आंखों में जमकर धूल झोंकी है खनन पट्टा के अतिरिक्त क्षेत्र में बड़े पैमाने परअवैध खनन पाए जाने पर खनिज विभाग ने 17 करोड़ का जुर्माना ठोंका है
छिंदवाड़ा जिले में 110 से ज्यादा क्रेशर है क्रेशर के संचालकों को खनिज विभाग ने खनन पट्टा दिया है संचालक खनिज पट्टा के निर्धारित क्षेत्र से कही अधिक में खनन कर रहे हैं खनिज विभाग की जांच में यह खुलासा हुआ है इसी मामले में जब जिले की पांढुर्ना तहसील के ग्राम हेटी बनगांव में आदित्यराज स्टोन क्रेशर उज्ज्वल चौहान के खनन पट्टे की जांच की गई तो पाया गया कि संचालक पट्टे के अतिरिक्त 1 लाख 13 हजार 400 घन मीटर क्षेत्र में पट्टे के अतिरिक्त खनन कर मटेरियल निकाला है
खनिज विभाग की टीम ने पट्टे के अतिरिक्त खनन पाए जाने पर ना केवल संचालक को नोटिस दिया बल्कि अवैध उत्खनन का मामला दर्ज कर 17 करोड़ 1 लाख का जुर्माना ठोंका है इसके अलावा पांढुर्ना में ही बड़चिचोली के रचना जैन स्टोन क्रेशर, राजना में प्रवीण चौहान के खनिज पट्टे की भी जांच में अवैध उत्खनन पाया है जिले में अवैध उत्खनन की अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है जिला खनिज अधिकारी मनीष पालेवार ने बताया कि तीनों गिट्टी क्रेशर की जांच के बाद खनिज एक्ट में मामला दर्ज कर जिला दंडाधिकारी कोर्ट में पेश कर दिया गया है इनमे हेटी बनगांव के क्रेशर में क्रेशर संचालक के कार्यालय का रिकॉर्ड भी जांच के लिए जब्त किया है