12 साल की माँ 16 साल का पिता, छिन्दवाड़ा शहर में अजब प्रेम की गजब कहानी
कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया अपराध, बालक को बाल सुधार गृह नरसिंहपुर भेजा

छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
सिनेमा ने समाज को विकृत किया है और अब इंटरनेट और मोबाइल के जमाने में महाविकृति भी सामने आने लगी है। इसी के चलते छिन्दवाड़ा में दो नाबालिग के बीच अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है। यहां एक 16 साल के नाबालिग बालक ने 12 साल की नाबालिक को माँ बना दिया है। बालिका ने एक बच्चे को जन्म दिया है। 16 साल का बालक पिता और 12 साल की बालिका माँ है।
दोनो नाबालिग है। मामला कोतवाली थाना पहुंचा तब कोतवाली पुलिस ने बालक के खिलाफ यौन शोषण का अपराध दर्ज कर किशोर न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपी को बाल सुधार गृह जेल नरसिंहपुर भेजा गया है। यह मामला शहर के सोनपुर रोड के एक मोहल्ले का है। जहां के दोनों नाबालिग है। नाबालिग काफी समय तक सच छिपाती रही लेकिन गर्भ अवस्था कहा छिपती है। पेट मे तकलीफ बताने पर नाबालिग के माता -पिता बालिका को अस्पताल ले गए थे। चेकअप के बाद डॉक्टर ने बताया कि बालिका प्रेग्नेंट है। आखिरकार नाबालिग ने सबकुछ अपने माता – पिता को बताया और फिर मामला कोतवाली थाना पहुंचा।
पुलिस ने जब परीक्षण के लिए बालिका को जिला चिकित्सालय भेजा तब चिकित्सक भी चौक गए थे। चिकित्सक ने बताया कि टेस्ट के बाद डिलेवरी को बहुत ही कम समय शेष है। तब बालिका को नागपुर मेडीकल रेफर किया गया जहाँ बालिका ने एक बच्चे को जन्म दिया है। इस दौरान नाबालिग का पिता कहता रहा कि मेरा बेटा ऐसा नही कर सकता है। पुलिस ने बालिका के बयान के साथ ही प्रमाण के लिए अब डी एन ए टेस्ट कराने का भी फैसला लिया है। पुलिस ने जन्म लिए बालक का डी एन ए सेम्पल लेकर टेस्ट के लिए भेजा है।
थाना प्रभारी कोतवाली उमेश गोल्हानी ने बताया कि मामले में नाबालिग बालिका के बयान लिए गए है। नाबालिग बालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर आरोपी को बाल सुधार गृह नरसिंहपुर भेज दिया गया है। कोर्ट में डी एन ए सेम्पल भी पेश किया जाएगा।