ओला प्रभावितों के बीच पहुँचे मंत्री श्री डंग, फसलों का लिया जायजा
पर्यावरण, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने आज मंदसौर जिले के ओला प्रभावित ग्रामों अरनिया गौड़, लखुपिपलिया, खेड़ी, गुराड़िया गौड़, कराड़िया, खजुरी गौड़, सेदरा करनाली, करणपुरा, फतेहपुर चिकली, चिकला, निपानिया, धाकड़पिपलिया, विशनिया आदि का दौरा किया। श्री डंग ने गाँवों में प्राथमिक फसल सर्वें पूर्ण कर चुके प्रशासनिक अमले से फसल नुकसानी के संबंध में विस्तृत चर्चा की। प्राथमिक आँकलन के बाद प्रशासन ने राहत राशि का प्रस्ताव भोपाल भेजा है।
मंत्री श्री डंग ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर ओला प्रभावित गाँवों में तुरंत शुरू हुई कार्यवाही पर उनका शुक्रिया अदा किया। श्री डंग ने गत शनिवार को मंत्रालय में मुख्यमंत्री श्री चौहान से मिलकर जिले में ओलावृष्टि से फसल क्षति के बारे में अवगत करवाया था। मंत्री श्री डंग ने किसानों के खेतों पर पहुँच कर प्रभावित फसलों का जायजा लिया। उन्होंने किसानों से चर्चा की और आश्वासन दिया कि इस कठिन घड़ी में सरकार आपके साथ है।