मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश में अव्वल
45 दिन में 5 लाख आवेदनों का निराकरण
छिंदवाड़ा जिला प्रदेश में अव्वल, कलेक्टर सौरभ सुमन ने की मीडिया से चर्चा
45 दिनों में 5 लाख आवेदनों का निराकरण
■ छिंदवाड़ा
जिले में 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक पांच लाख आवेदनों के निराकरण के साथ छिंदवाड़ा मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में प्रथम स्थान पर है। केंद्र और राज्य शासन के 14 विभागों की चिन्हित 38 योजनाओं में शेष रह गए पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से लगभग 45 दिन तक अनवरत चले इस अभियान में जिले के सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों को शामिल करते हुए कुल 1076 शिविर लगाए गए थे। इन शिविरों के साथ ही सर्वे दल द्वारा घर- घर जाकर
जिला प्रशासन द्वारा तैयार निर्धारित प्रारूप में इन योजनाओं में शेष रह गए पात्र हितग्राहियों की जानकारी संग्रहित की गई। इसके बाद अभियान चलाकर इन आवेदनों का सीएम हेल्पलाइन में तैयार मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान पोर्टल के माध्यम से निराकरण किया गया। इस अवधि में लगभग 5 लाख से अधिक आवेदनों का निराकरण करते हुए विभिन्न योजनाओं में छूटे हुए लगभग 5 लाख हितग्राहियों को हितलाभ स्वीकृत करते हुए छिंदवाड़ा जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर है।
एक लाख से ज्यादा नक्शा शुद्धिकरण..
जनसेवा अभियान में 1 लाख 16 हजार से अधिक नक्शों का शुध्दिकरण किया गया है, लगभग 5 हजार हितग्राहियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वीकृत की गई है, 35 हजार से अधिक विद्यार्थियों के निःशुल्क जाति प्रमाण पत्र बनाए गए हैं और उज्जवला योजना में 16 हजार से अधिक हितग्राहियों के निःशुल्क गैस कनेक्शन स्वीकृत किए गए हैं। सभी शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों, विभिन्न विभागों के फील्ड के अमले, कियोस्क संचालकों, ग्राहक सेवा केंद्रों आदि के सामूहिक एवं समर्पित प्रयासों से जिले को यह उपलब्धि हासिल हुई है।
2 लाख 86 हजार लोगो के बने आयुष्मान….
विशेष अभियान में जिले भर में 2 लाख 86 हजार हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाये गए हैं, जो भी प्रदेश में सर्वाधिक हैं। कलेक्टर सौरभ सुमन ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान की उपलब्धि साझा की। इस अवसर पर उनके साथ जिला पंचायत सीईओ हरेंद्र नारायण, एडीएम ओपी सनोडिया, एसडीएम अतुलसिंह, निगम कमिश्रर राहुल सिंह भी मौजूद थे।