छिन्दवाड़ा के ई एल सी चर्च में ई ओ डब्लू की सर्च
बिशप सहित पदाधिकारियों के घर पर छापा
-
ई एल सी चर्च की प्रॉपर्टी और लेन-देन विवादों में
मुकुंद सोनी9424637011
छिन्दवाड़ा
भारत मे ईसाई मिशनरी का मुख्यालय माने जाने वाले छिंदवाड़ा स्थित एलसी चर्च के पदाधिकारी विदेशी लेनदेन सहित चर्च की प्रॉपर्टी विक्रय को लेकर लंबे समय से विवादों में है चर्च की गतिविधियों की शिकायतें पुलिस सीबीआई सहित सरकार की अन्य जांच एजेंसियों तक हैं गुरुवार को राज्य शासन की आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा ई ओ डब्लू के दो दर्जन से ज्यादा अधिकारियों ने छिंदवाड़ा पहुंचकर चर्च के पदाधिकारियों के घरों पर छापामार कार्रवाई की है ई ओ डब्लू की टीम नागपुर रोड स्थित चर्च के लूथरन भवन सहित बिशप और अन्य पदाधिकारियों के घर सुबह-सुबह ही पहुंच गई थी ईओडब्ल्यू की टीम में दो दर्जन से ज्यादा अधिकारियो ने चर्च की संपत्ति सहित आर्थिक लेन-देन लेने की जांच को लेकर ना केवल सवाल-जवाब किए बल्कि कड़ी पूछताछ भी की है ईओडब्ल्यू के लिए अधिकारी 15 लग्जरी वाहनों में छिंदवाड़ा पहुंचे थे ईएलसी का मुख्यालय लूथरन भवन सहित पदाधिकारियों के घर से क्या मिला अभी जांच टीम में खुलासा नहीं किया है अंग्रेजों के जमाने की संस्था छिंदवाड़ा ही नहीं प्रदेश के अनेक जिलों में बड़े प्रॉपर्टी है इस प्रॉपर्टी को समिति के पदाधिकारी किसी ना किसी बहाने बेचकर मालामाल हो चुके हैं जिसको लेकर चर्च ट्रस्ट में विवादों के मामले सुर्खिया बन-बन कर बाहर आए हैं चर्च की प्रॉपर्टी के मामले करोड़ो के बताए जाते हैं दूसरी बड़ी बात यह है कि चर्च को विदेश से भी हर साल करोड़ों का अनुदान मिलता है केंद्र सरकार ने जिन संस्थाओं के विदेशी लेन-देन पर रोक लगा रखी है उनमें उनमें छिंदवाड़ा का ईएलसी चर्च की समिति भी हैं चर्च के प्रॉपर्टी और लेनदेन के मामले कोर्ट तक भी पहुंचे हैं यह पहला मौका है जब ई ओ डब्लू ने इस तरह छापेमारी कर जांच पड़ताल शुरू की है
पी एफ के जमा नही किए 5 करोड़..
चर्च की व्यवस्थाओं का संचालन द इवोजिलिकल लूथरन सोसाइटी करती है इस सोसाइटी में डेढ़ सौ से ज्यादा कर्मचारी है बताया गया कि समिति में इन कर्मचारियों की पीएफ की राशि मे भी गड़बड़ी की है पीएफ खातों में 5 करोड़ से ज्यादा की गड़बड़ी की शिकायत पर ई ओ डब्लू ने भोपाल में समिति के खिलाफ अपराध भी दर्ज किया है अधिकारियों ने छिन्दवाड़ा पहुंचकर समिति के कार्यालय से कैशबुक ऑडिट रिपोर्ट सहित बैंक खातों का विवरण जप्त कर लिया है अधिकारियों ने चर्च के विशप सुरेंद्र कुमार सुक्का,सचिव नितिन सहाय,बसंत कुमार अनिल मार्टिन से पूछताछ भी की है