तामिया में होगा एडवेंचर फेस्टीवल
प्रशासन ने शुरू की तैयारियां
9 से 11 दिसंबर की तिथि प्रस्तावित
छिंदवाड़ा –
तामिया में एडवेंचर फेस्टीवल होगा। जिला प्रशासन ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है। फेस्टीवल के लिए 9 से 11 दिसंबर की तिथि प्रस्तावित की गई है। जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के सौजन्य में यह फेस्टीवल होगी। सोमवार को कलेक्टर सौरभ सुमन ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में इस विशेष आयोजन के लिए अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में फेस्टीवल की रूपरेखा तैयार की गई। पातालकोट के बेस कैंप रातेड में इसका आयोजन होगा। जिसमें एडवेंचर स्पोर्ट्स, फूड जोन, छात्र-छात्राओं के लिए कैंपिंग, एडवेंचर गेम पैरामोटर, पैरासिलिंग, जिप लाइन, बर्मा ब्रिज, इरेक्ट जंपिंग, जॉरबिंग बॉल, एटीबी बाइक, बुल फाइटिंग, ग्राउंड जॉरबिंग, टेंपोलिन, एयरगन शूटिंग, आर्चरी, कमांडो नेट आदि के साथ-साथ स्थानीय खेल कैसे कबड्डी, वॉलीबॉल, रस्साकसी आदि को भी शामिल किया गया है।
पातालकोट के व्यंजन और कलाकृति के लगेंगे स्टाल..
फेस्टीवल में पातालकोट क्षेत्र में निवासरत आदिवासियों के व्यंजनों, कलाकृतियो के स्टॉल, विभागीय प्रदर्शनी, स्थानीय वनौषधि एवं वनोत्पाद के स्टॉल भी लगाए जायेंगे। बाहर से आए कलाकारों के साथ ही जिले के स्थानीय कलाकारों एवं पातालकोट के आदिवासियों के नृत्य और संगीत को समाहित करते हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। फेस्टीवल के लिए 9 से 11 दिसंबर 2022 की तिथियां प्रस्तावित की गई हैं।
ये रहे उपस्थित…
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं समिति के सचिव हरेंद्र नारायण, वनमंडलाधिकारी ईश्वर जरांडे, एडीएम ओ.पी.सनोडिया, एसडीएम छिंदवाड़ा अतुल सिंह व नगर पालिक निगम आयुक्त राहुल सिंह सहित समिति के अन्य सदस्य, पर्यटन में विशेष रुचि रखने वाले विशेष आमंत्रित सदस्य और पर्वतारोही भावना डेहरिया उपस्थित थीं।