मध्यप्रदेश के छिन्दवाड़ा का 55 गांवो तक होगा विस्तार
बना नया मास्टर प्लान ,12 नवम्बर तक दावे-आपत्ति
मास्टर प्लान बदलेगा छिंदवाड़ा शहर का नक्शा..
55 गांवो तक शहर का विस्तार..
बनाई 2035 तक की प्लानिग.
छिंदवाड़ा-
छिंदवाड़ा के मास्टर प्लान का प्रकाशन हो गया है इस ड्राफ्ट का नोटिफिकेशन राज पत्र में कर दिया गया है। यह प्लान 2035 तक के लिए है। ड्राफ्ट में नगर निगम के मौजूदा क्षेत्र के अलावा निवेश क्षेत्र 56 गांवों तक बढ़ा दिया गया है। इसमें आवासीय, व्यवसायिक और ग्रीनलैंड की भूमि का चिह्नांकन कर शहर विकास के लिए 32 प्रकार की अनुमतियां दी जाएंगी। लंबे समय से मास्टर प्लान का इंतजार किया जा रहा था किसी न किसी वजह से मास्टर प्लान का मामला पिछले 11 सालों से टल रहा था। हाल ही में नगरीय प्रशासन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की सामुहिक बैठक के बाद छिंदवाड़ा के मास्टर प्लान को हरी झंडी दे दी गई है अब मध्यप्रदेश शासन के राजपत्र में प्रकाशन कर दिया है और 12 नवंबर तक दावे-आपत्ति मांगे गए हैं
खुलेगा समग्र विकास का नया रास्ता..
नगर के नए मास्टर प्लान में समग्र विकास के पहलू शामिल है। इसमें मुख्य रूप से नगर की स्थिति ऐतिहासिक पृष्ठ भूमि के साथ ही क्षेत्रीय एवं उपक्षेत्रीय संदर्भों को शामिल करते हुए नगर विकास के क्रम में भू-आकृति, जलवायु, खनिज संपदा, नगर पालिका क्षेत्र के कार्यकलाप में अमृत योजना, नगरीय भूमि के आवासीय, वाणिज्य, मिश्रित और औद्योगिक, सार्वजनिक, आमोद-प्रमोद के साथ ही यातायात परिवहन सुविधा के हिसाब से प्लान बनाया गया है। इसमें नगरीय विस्तार, गंदी बस्ती उन्मूलन, आवासों की आवश्यकता, सीबरेज, जलप्रदाय, अग्निशमन, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के साथ सामाजिक संरचना को भी शामिल किया गया है। शहर के व्यापार और वाणिज्यिक विकास पर ध्यान केंद्रित कर मार्गो की चौड़ाई, तिराहा, चौराहा सुधार, बस स्टॉप के अलावा आवासीय वाणिज्यिक और औद्योगिक विकास के लिए जमीन का चिह्नांकन किया गया है।
बन सकेंगे बहु मंजिला भवन..
नए मास्टर प्लान में शहर में 10 मंजिला तक के बहु मंजिला भवन की अनुमतियां भी दी जा सकेगी। इसके अलावा फार्म हाउस, पेट्रोल पंप, शॉपिंग मॉल, सामुदायिक सुविधाएं, बगीचा विकास सहित नगरीय अधोसंरचना में अनेक प्रावधान किए गए है। जिसमें पर्यावरण और जल संरक्षण को भी शामिल किया गया है। यह मास्टर प्लान 10 लाख की जनसंख्या के आधार पर तैयार किया गया है।
इन 56 गांवों तक बढेगा शहर का निवेश क्षेत्र
नए मास्टर प्लान में मौजूदा नगर निगम क्षेत्र के अलावा रिंग रोड से जुड़े 56 गांवों तक शहर का निवेश क्षेत्र बढ़ा है। इन गांवों में मानेगांव, डुंगरिया, झंडा, खापा मिठ्ठे, झिरलिंगा, लकड़ाई जम्होड़ी, सारना, अजनिया, सुरगी, कबाडिय़ा, पखडिय़ा, अमरवाड़ा, माल्हनवाड़ा, कुकड़ा चिमन, ,अर्जुनवाड़ी, मैनारी, जैतपुर, लिंगा, गाडरवाड़ा, सालीमेटा, खैरवाड़ा, गुरैया, कुंडाली, मोआदेही, मानेगांव सहित अनेक गांव शामिल किए गए है। नगर पालिक निगम का कुल क्षेत्रफल 11 हजार 710 हेक्टेयर का है जो कि कुल निवेश क्षेत्र का केवल 44 प्रतिशत है। निवेश क्षेत्र सहित शहर का क्षेत्रफल नए मास्टर प्लान में 26 हजार 67 हेक्टेयर क्षेत्र का होगा।
इनका कहना है
छिंदवाड़ा नगर के मास्टर प्लान का प्रकाशन राजपत्र में हो गया है। इसमें 12 नवंबर तक दावे-आपत्ति प्रस्तुत किए जा सकेंगे। मास्टर प्लान उपग्रह से प्राप्त नक्शों और शहर के अध्ययन के साथ ही अमृत योजना प्रोजेक्ट को ध्यान रखते हुए तैयार किया गया है।
विनोद परस्ते
उपसंचालक नगर एवं ग्राम निवेश छिंदवाड़ा