मध्यप्रदेश सरकार ने छिन्दवाड़ा में दिखाई दरियादिली
पेंच सिंचाई परियोजना के लिए दिया 851 करोड़ का बजट
» 141 गांवों तक पहुंचेगा माचागोरा बांध का पानी..
पेंच परियोजना को और दिया 851 करोड़ का बजट
■ छिंदवाड़ा-
छिंदवाड़ा जिले की पेंच परियोजना में बनाए गए माचागोरा बांध से सिंचाई योजना के विस्तार के लिए प्रदेश की भाजपा सरकार ने 851.13 करोड़ का बजट और स्वीकृत किया है।
इस बजट से माईक्रो ऐरिगेशन सिस्टम के माध्यम से छिंदवाड़ा जिले के 141 गांवों की 41 हजार 287 हेक्टेयर असिंचित भूमि को सिंचित बनाया जाएगा। ये गांव ऐसे हैं, जो नहर क्षेत्र से ऊंचाई पर है, इस बजह से यहां पाईप लाईन के माध्यम से खेतों तक भिजवाया जाएगा। 141 गांवों में छिंदवाड़ा चौरई और अमरवाड़ा के गांव शामिल है। मांचागोरा बांध से छिंदवाड़ा और सिवनी जिले के 316 गांवों की दो लाख हेक्टेयर जमीन को सिंचित करने का लक्ष्य था। अभी तक केवल 85 हजार हेक्टेयर तक ही सिंचाई हो पा रही थी।
10 सालों में बनकर हुआ तैयार
माचा गोरा बांध के निर्माण में लगभग 10 साल लगे हैं। इस बांध के डूब क्षेत्र में 33 गांव आए हैं, ग्रामीणों को डूब क्षेत्र का मुआवजा भी दिया गया है। बांध बंधने के बाद इसकी क्षमता में लगातार वृद्धि हुई है और जिले में किसी ने कल्पना नहीं की थी कि छिंदवाड़ा में इतना बड़ा बांध भी बंध सकता है। बांध बंधने से बांध क्षेत्र के गांवों कृषि क्रांति आ गई है, किसानों को अनाज सहित दलहन-तिलहन और सब्जी उत्पादन में बंपर लाभ हुआ है।
पाईपलाईन के माध्यम से ही नहरों का विस्तार उस बजट से छिंदवाड़ा के 141 गांवों के किसानों के खेतों तक भी पानी पहुंचेगा माचागोरा बांध जिले का सबसे बड़ा बांध है, इसका जलभराव क्षेत्र काफी बड़ा है। बांध की जलभंडारण क्षमता 577.86 मिलीयन घन मीटर की है। बांध में संग्रहित हो रहे पानी के उपयोग के लिए सिंचाई योजना का विस्तार किया जा रहा है, जिसमें जिले के 3 ब्लाकों के 141 गांव शामिल किए गए हैं बांध का निर्माण 2544 करोड़ की लागत से किया गया था और अब बजट विस्तार के बाद इस परियोजना की लागता 3595 करोड़ हो गई है।