38 विभागों के कार्यालय सहित बनेगा सभाकक्ष
छिंदवाड़ा-
मध्यप्रदेश शासन ने छिंदवाड़ा को नया तोहफा दिया है यहां कलेक्ट्रेट की बिल्डिंग का विस्तार होगा मौजूदाकलेक्ट्रेट भवन के अलावा एक दूसरी मल्टीस्टोरी बिल्डिंग बनाई जाएगी जिसमें सयुंक्त कलेक्टर सहित 38 विभाग के कार्यालय और 200 सीटर सभाकक्ष होगा
कलेक्टर सौरभ सुमन के प्रयासों से राज्य शासन ने इस योजना को मंजूरी दे दी है। करीब 70 करोड़ की लागत से कलेक्ट्रेट परिसर में ही इसका निर्माण होगा। 20 हजार वर्ग फुट क्षेत्र में यह भवन बनेगा यह निर्माण मौजूदा तहसील कार्यालय से लेकर कलेक्ट्रेट में बने पार्किंग शेड तक होगा।
मौजूदा कलेक्टरेट की बिल्डिंग काफी पुरानी है।
मध्यप्रदेश बनने के बाद वर्ष 1956 में इसका निर्माण किया गया था। तत्कालीन मुख्यमंत्री कैलाश नाथ काटजू ने इसका उद्घाटन किया था। 66 वर्षों से लगातार इस बिल्डिंग का उपयोग हो रहा है इस बिल्डिंग में कलेक्टर सहित करीब 52 विभागों के कार्यालय और शाखाएं है। कलेटर सौरभ सुमन ने अपने प्रयासों से कलेट्रेट सभाकक्ष सहित कलेक्टर
चैंबर का भी उन्नयन कराया है और अब नए भवन के प्रोजेक्ट को ही उनके प्रयासों से मंजूरी मिल गई है।
इमलीखेड़ा में बनेगा पीएचई, इरिगेशन और आबकारी का कार्यालय…
छिन्दवाड़ा में नए कलेक्टरेट भवन के अलावा सिविल सर्जन , सीएमएचओ कार्यालय और ट्रामा यूनिट का निर्माण भी होगा। इसके अलावा सर्किट हाउस का भी उन्नयन होगा जिसमें 4 अतिरिक्त कक्ष बनाए जाएंगे।इमलीखेड़ा में पी एच ई, जल संसाधन और आबकारी कार्यालय के अलावा तीन गोदाम भी बनाए जाएंगे. पी पी पी मॉड में इसके लिए जिला प्रशासन पुराना बैल बाजार स्थित वेयर हाउस, परासिया नाका स्थित सिंचाई कालोनी और बस स्टेंड के समीप स्थित सिविल सर्जन बंगला की जमीन बेचेगा