छिन्दवाड़ा पुलिस की सायबर सेल ने ढूंढ निकाले गुम हुए 70 लाख के 400 मोबाइल
वापस पाकर मोबाइल धारकों के चेहरों पर लौटी खुशियां,एस पी विनायक वर्मा ने टीम को दी शाबाशी
♦ छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिन्दवाड़ा पुलिस की सायबर सेल ने मोबाइल फोन के एम आई नंबर ट्रैक कर एक दो नही बल्कि जिले भर में गुम हुए चार सौ मोबाइल खोज निकाले है इन मोबाइल की कीमत 70 लाख 88 हजार रुपया है गुरुवार को एस पी विनायक वर्मा ने ये मोबाइल वापस मोबाइल धारकों को लौटाए तो धारकों की खुशियों का ठिकाना ही नही रहा धारकों को तो इस बात का भरोसा ही नही था कि उनके गुम हुए मोबाइल कभी वापस भी मिल पाएंगे किन्तु हाईटेक छिन्दवाड़ा पुलिस ने शिकायत दर्ज होने के बाद मोबाइल के एम आई नंबर को ट्रैक कर मोबाइल ढूंढ निकाले और अब उन्हें मोबाइल के मालिकों को लौटा दिए गए है ।
कुछ माह में पुलिस को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मोबाईल फोन गुम जाने संबंधी अनेक शिकायतें दर्ज की थी ऐसी शिकायतों में कार्यवाही करने सायबर सेल की टीम को लगाया गया था टीम ने गुम मोबाईल को तकनीकी सहायता से ट्रेस किया है और जिनके पास ये मोबाइल पहुंच गए थे उनसे बरामद कर जब्त किया था ये मोबाइल अलग – अलग कम्पनियों के थे जो जिले में निवासरत शासकीय कर्मचारी, टीचर, नर्स, प्राईवेट जॉब, वकील, व्यापारी, हाट दुकान संचालक, सैल्समेन, जिम ट्रेनर, दुकानदार, सैलून, वार्ड बॉय, फ्लिप कार्ड डिलेवरी बॉय, विद्यार्थी, पुजारी, ऑटो चालक, ट्रेक्टर ड्राइवर, मजदूर, इंजीनियर, फोटोग्राफर, चौकीदार, गृहणी और किसानो के थे ।
पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा ने गुरुवार को पुलिस लाइन स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में मोबाइल धारकों को बुलवाकर उन्हें वापस ये मोबाइल प्रदान किए मोबाइल धारक अपने मोबाइल पाकर खुशी से झूम उठे और छिन्दवाड़ा पुलिस का धन्यवाद किया ।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव उइके सहित सायबर सेल टीम के प्रधान आरक्षक आदित्य रघुवंशी, नितिन सिंह, निशांत कुमार जैन, मोहित चन्द्रवंशी, अंकित शर्मा ,अखलेश हिंगवे भी मौजूद थे जिनकी कड़ी मेहनत से इतनी बड़ी संख्या में गुम मोबाइल ट्रेक कर उनका पता लगाया गया और बरामद कर वापस असली मालिक के हवाले किए गए पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्य के लिए सायबर सेल की टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।