रामायण सीरियल में हनुमान जी के अभिनय ने दारा सिंह को बना दिया अमर
भारत वासियों के मानस पटल पर अंकित है छवि
दारा सिंह नाम भला कौन नही जानता है उनका नाम सुनते ही हनुमान जी का वह किरदार याद आ जाता है जो उन्होंने रामानंद सागर के रामायण सीरियल में निभाया था जब इस सीरियल का टी वी पर प्रसारण होता था तब भारत के शहरों की सड़कें सूनी हो जाया करती थी सीरियलों के इतिहास का यह सबसे बड़ा और सबसे लोकप्रिय सीरियल था और अब भी देखा जाता है इस सीरियल में दारा सिंह . उनके द्वारा की गई हनुमान जी की एक्टिंग ने भारतीयों के मानस पटल पर यह अंकित कर दिया है कि त्रेता युग मे जन्मे राम के हनुमान बिलकुल ऐसे ही है जो अजर अमर है और दारा सिंह का किरदार भी हनुमान जी की तरह ही अजर अमर हो गया है दारा सिंह अब हमारे बीच नही है लेकिन उनके जमाने मे भारत मे कुश्तियों का बोलबाला रहा है वे कुश्ती का भारत मे सबसे बड़ा नाम भी थे किन्तु असली पहचान रामायण के हनुमान से मिली जिसने उन्हें हर किसी के जहन में ला दिया था
हनुमान जी के स्वरुप में वे देखने में बहुत ही सुन्दर लगते थे. दारा सिंह अपने जामने में विश्व प्रसिद्ध फ्रीस्टाइल पहलवान के लिस्ट में टॉप पर थे उन्होंने साल 1959 में पूर्व विश्व चैम्पियन जार्ज गारडियान्का को हरा कर कामनवेल्थ की विश्व चैम्पियनशिप जीती थी. दारा सिंह ने अपनी आत्मकथा पंजाबी में लिखी थी जो 1993 में हिन्दी में भी प्रकाशित हुई. है दारा सिंह को अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने राज्य सभा का सदस्य भी मनोनीत किया था . वे 2003 से अगस्त 2009 तक राज्य सभा के सदस्य भी
उनका असली नाम दीदार सिंह रंधावा था 19 नवंबर 1928 को जन्मे दारा सिंह का 12 जुलाई 2012 को निधन हो गया किन्तु उनका हनुमान का किरदार अमर है अपनी जिंदगी में दारा सिंह एक भारतीय पेशेवर पहलवान , अभिनेता , निर्देशक और राजनीतिज्ञ रहे उन्होंने 1952 में अभिनय करना शुरू किया था राज्य सभा के लिए नामांकित होने वाले पहले खिलाड़ी थे उन्होंने हिंदी और पंजाबी फिल्म निर्माता, निर्देशक और लेखक के रूप में लंबे समय तक काम किया