शहर में बड़े बकायादारों की संपत्ति कुर्क करेगा नगर निगम
टाइम लिमिट की बैठक में कमिश्नर ने दिए हैं आदेश

छिन्दवाड़ा – चाहे मकान हो या दुकान या फिर लीज निगम के बड़े बकाएदार अब निशाने पर है फाइनेंस ईयर की समाप्ति के पहले नगर निगम हर हाल में अपना संपत्ति कर ,जलकर सहित बकाया प्रीमियम और किराए से मिलने वाले राजस्व का लक्ष्य पूरा कर लेने के लक्ष्य पर है इसको लेकर बुधवार को नगर निगम की टाइम लिमिट की बैठक में निगम कमिश्नर राहुल सिंह ने अधिकारियों और कर्मचारियों को साफ कह दिया है कि कुर्की करना पड़े या नल काटना बकाया कर की वसूली का लक्ष्य पूरा करे बड़े बकायादारो की वार्डवार सूची बनाए नोटिस दे और बकाएदार के घर पर दस्तक दे बैठक में कमिश्नर ने विभागवार कार्यो की समीक्षा के साथ ही निगम की विकास यात्रा की रूपरेखा पर चर्चा कर अधिकारियों को जवाबदारियां दी है उन्होंने बैठक में स्वच्छता सर्वेक्षण – 2023 की तैयारियों की कार्य विभाजन अनुसार कार्यों की समीक्षा कर निरीक्षण करने की बात कही है
बकायदारों के घरों के नल काटने के भी आदेश ..
राजस्व वसूली की समीक्षा में उन्होंने संपत्ति कर, मासिक जल कर वसूली दुकान किराया वसूली की समीक्षा में शहर के चिन्हित बड़े बकायदारों की संपत्तियों को कुर्क करने , नल कनेक्शन काटने की कार्रवाई लगातार करने कहा है उन्होंने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता से करने ,पी एम आवास योजना में डिमांड और प्राप्त होने वाली राशि सहित हितग्राहियों के निर्मित होने वाले आवासों की जिओ टैग में प्रगति लाने , शहर में प्रस्तावित दो संजीवनी क्लिनिक का निर्माण सात दिन के भीतर प्रारंभ करने के आदेश दिए है
अवैध कालोनियों पर भी नजर ..
शहर में बढ़ती अवैध कालोनिया एक बड़ा मुद्दा है इससे निगम को राजस्व की क्षति हो रही है इस मामले में कमिश्नर ने कहा कि निगम क्षेत्र में अवैध कालोनियों के सर्वे करे और लगातार कार्यवाही रिपोर्ट दे बैठक में शहर में हो रहे निर्माण कार्यो में मुख्यमंत्री अधोसंरचना, एसडीआरएफ में नाला निर्माण सहित अन्य कार्यों और उनके भुगतान की समीक्षा भी की गई उपयंत्रियो को निर्माण कार्य प्रारंभ के पूर्व और निर्माण हो जाने के बाद का फोटो ग्राफ फाइल में लगाने के आदेश दिये गए हैं बैठक में कार्यपालन यंत्री ईश्वर सिंह चंदेली सहित लोक निर्माण ,जल ,राजस्व ,स्वास्थ्य ,विभाग सहित निगम की विविध शाखा के अधिकारी -कर्मचारी उपस्थित थे