सुबह – सुबह सौसर के बाजार चौक की इंडेन गैस एजेंसी में दो लुटेरों ने मैनेजर को बंधक बनाकर लूटे 7 लाख 61 हजार
जांच - पड़ताल में जुटी पुलिस ,अब तक नही लगा लुटेरों का सुराग
छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
सोमवार को सुबह – सुबह छिन्दवाड़ा के तहसील मुख्यालय सौसर के बाजार चौक में लूट की बड़ी वारदात हो गई है अज्ञात लुटेरों ने सुबह करीब साढ़े आठ बजे यहां स्थित इंडेन गैस एजेंसी के दफ्तर में घुसकर मैनेजर को बंधक बनाया और 7 लाख 61 हजार रुपया कैश लेकर फरार हो गए लुटेरे बाइक से आए थे घटना की रिपोर्ट के बाद पुलिस तत्काल अलर्ट हुई और नागपुर ,छिन्दवाड़ा सहित पांढुर्ना मार्ग पर नाकाबन्दी कराई किन्तु अब तक लुटेरों का पता नही चला है सौसर में लूट की घटना ने एक बार फिर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं
जानकारी के अनुसार सौसर में इंडेन गैस एजेंसी गुप्ता वकील की है एजेंसी का मैनेजर अष्विन वाल्मीकि सुबह करीब साढ़े आठ बजे नगद रुपया लेकर साथ आया था यह रुपया वह बैंक में जमा करने 10 बजे जाता लेकिन इससे पहले ही दो अज्ञात लुटेरे एजेंसी में आ धमके आते ही लुटेरों ने उसके सिर पर बॉटल से चोट मारी फिर हाथ – पैर बांधकर बंधक बना लिया और बैंक में जमा करने के लिए लाए गए 7 लाख 61 हजार नगद लेकर फरार हो गए
करीब 9 बजे जब एजेंसी में सिलेंडर लेने कुछ लोग पहुंचे तब पता चला कि एजेंसी मैनेजर लूट का शिकार हो गया है तब तक सहायक कर्मचारी मनीष साखरे भी एजेंसी पहुंच गया था उसने तत्काल ही सौसर पुलिस को घटना की खबर की सौसर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और मैनेजर के बताए घटनाक्रम और बयान के बाद लुटेरों को तलाश में सर्च पार्टी लगाई हैं पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की गई है लुटेरों की भी पतासाजी की जा रही है