छिन्दवाड़ा के बीसापुर गांव के आस-पास तीन शावकों के साथ “बाघिन” की दहाड़
ग्रामीणों में दहशत, अलर्ट पर वन विभाग के अफसर,सर्चिंग में लगी टीम

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
छिन्दवाड़ा- नागपुर मार्ग पर शहर से करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर बीसापुर लोनिया गांव के पास खेतो से लगे जंगल मे एक बाघिन अपने तीन शावकों के साथ घूम रही है। इसको लेकर वन विभाग ने अलर्ट जारी किया है। ” बाघिन” के मूवमेंट से ग्रामीणों में दहशत है।
यह क्षेत्र पूर्व वनमंडल के छिंदवाड़ वन परिक्षेत्र में आता है। बीसापुर लोनिया के पास बाघिन के पग चिन्ह भी मिले हैं। . वन विभाग ने आस पास के क्षेत्रों में मुनादी करवाकर लोगों को सुरक्षित रहने के लिए “अलर्ट ” किया है। ग्रामीणों ने पहले यहां अपने खेतों में बाघिन के “पदचिन्ह” देखे थे। जिसके बाद यह अंदाजा लगाया कि गांव में बाघ का मूवमेंट बना हुआ है।वह विभाग के अमले ने यहां पहुंचकर जब पद चिन्ह देखे तो पाया कि ये बाघ के ही पद चिन्ह है।
इसके बाद यहां वन विभाग ने बाघ का मूवमेंट देखने कैमरे भी लगवाए तब पता चला कि क्षेत्र में एक बाघिन का अपने तीन शावकों के साथ मूवमेंट बना हुआ है।
ग्राम बीसापुर लोनिया से लेकर ग्राम जैतपुरखुर्द और मदनपुर तक इस बाघिन के पगमार्क मिले हैं। वनविभाग के आलाधिकारी सहित टीम भी क्षेत्र में सक्रिय हैं और ग्रामीणों को अलर्ट कर रही है। माना जा रहा है कि पेंच नेशनल पार्क यहां से ज्यादा दूर नही है। बाघिन अपने शावकों के लिए नया क्षेत्र बनाने शायद इस इलाके के जंगलों में घूम रही है।
वनपरिक्षेत्र अधिकारी पंकज शर्मा ने बताया कि वन विभाग की टीम बाघिन की सुरक्षा में तैनात की गई है। बाघिन से ग्रामीणों को खतरा ना हो इस पर भी नजर है।हालाकि अब तक बाघिन ने ग्रामीणों को कोई नुकसान नही पहुंचाया है।
वन विभाग ने ग्राम लोनिया, जैतपुरखुर्द , मदनपुर सहित आस पास के क्षेत्रों में मुनादी करवाई है कि ग्रामीण रात के समय घर से बाहर ना निकले और अपने मवेशियों को भी सुरक्षित स्थान में ही बांधे।
Watch Vidio-