वॉच पर डॉ वॉचक, परासिया बी एम ओ पद से हटाया,सी एम एच ओ कार्यालय छिन्दवाड़ा में किया अटैच
महिला डॉक्टरों और नर्सों को देता था सेक्स का ऑफर, सिविल सेवा संहिता के उलंघन पर कार्यवाही

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
स्वास्थ्य विभाग ने प्रमाद से ग्रसित परासिया बी एम ओ डॉ प्रमोद वॉचक को “वॉच” कर बी एम ओ पद से हटाकर जिला मुख्यालय में सी एम एच ओ कार्यालय में ‘अटैच” कर दिया है। उनके खिलाफ सिविल सेवा संहिता में जांच भी संस्थित की गई है। यह डॉक्टर स्टाफ की महिला डॉक्टर और नर्सों से अभद्रता करता था। एक डॉक्टर और नर्स की रिपोर्ट पर परासिया और सिटी कोतवाली पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ आपराधिक मामले भी दर्ज किए है।
परासिया बी एम ओ रहते हुए डॉ वॉचक ने एक दंत चिकित्सक के साथ जब अभद्रता की तो डॉक्टर में सीधे परासिया थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। यहां जांच के बाद परासिया पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया ही था कि इसके दो दिन बाद एक नर्स भी कोतवाली थाना पहुंच गई थी। नर्स ने भी डॉक्टर के साथ अपनी आप – बीती बताई तब कोतवाली पुलिस ने भी मामला दर्ज किया था।
स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टर वॉचक के खिलाफ आई विभागीय शिकायतों को नजर अंदाज कर दिया था लेकिन जब दो – दो आपराधिक मामले दर्ज हुए तब विभाग की आंख खुली और उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। विभाग के सी एम एच ओ डॉ एन के शास्त्री ने उनके खिलाफ सिविल सेवा संहिता उलंघन में जांच संस्थित करते हुए उन्हें परासिया बी एम ओ पद से हटाया और सी एम एच ओ कार्यालय में अटैच किया है। परासिया और कोतवाली पुलिस भी जल्द डॉ वॉचक के खिलाफ कोर्ट में चार्ज शीट पेश करेगी।