ताबड़तोड़ एक्शन : कल तक था बाजार, अब मलबा का ढेर, राज टाकीज क्षेत्र में चला नगर निगम का बुलडोजर
नगर निगम की नगर के बाजार क्षेत्रो में बड़ी कार्रवाई
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
नगर निगम प्रशासन ताबड़तोड़ एक्शन में है। मंगलवार को निगम की बुलडोजर कार्रवाई में राज टाकीज क्षेत्र का मैदान साफ कर दिया गया है। कल तक यहां बाजार था अब केवल मलबा का ढेर है। यहां अन्जुमन काम्प्लेक्स से लेकर राज टाकीज के बीच मैदान में विकसित अवैध बाजार की 40 से ज्यादा दुकाने और गुमठिया हटा दी गई है। इनमे कपड़ा, पान ठेला, चाय – नास्ता से लेकर वेल्डिंग, गैराज, फल फ्रूट, ,खोमचे, सहित अन्य दुकाने शामिल थी। नगर निगम के प्रभारी कमिश्नर के सी बोपचे, सहित तहसीलदार , पुलिस बल की मौजूदगी में दुकानों पर बुलडोजर चलवा दिया गया है।
कार्रवाई में मथुरा प्रसाद स्कूल की बाउंड्रीवाल से लगकर बनाई गई होटल, कपड़े सहित अन्य दुकाने तोड़ दी गई है। अन्जुमन काम्प्लेक्स के सामने से भैयाजी की दरगाह और आस – पास तक रखी गई गुमठियां उठवा दी गई है। साथ ही अन्य अवैध निर्माण भी तोड़ दिए गए हैं। नगर पालिका के जमाने मे यहां मैदान का फर्शीकरण कराने के साथ ही दरगाह के पास एक मंच भी बनाया गया था। करीब 40 लाख की लागत से फर्शीकरण और 10 लाख की लागत से मंच बनाया गया था। क्षेत्र का आलम यह था कि यहां मंच तक पर अवैध कब्जा कर लिया गया था। मंच में शटर लगवाकर उसे भी दुकान बना दिया गया था। कुछ दिन तक यहां भोजनालय चला और वर्तमान में थोक फल – फ्रूट दुकान चल रही थी। यहाँ अवैध रूप से किराया वसूलने की भी शिकायते थी। एक के बाद एक यहां अवैध कब्जा कर दुकान बनाने की हद हो रही थी।
क्षेत्र में प्रशासन की नजर अंजुमन काम्प्लेक्स पर भी है। जो बिना अनुमति निर्माण के साथ ही नजूल भूमि पर अवैध कब्जे के मामले में जांच के दायरे में है। स्वयं नगर निगम प्रशासन ने इसकी जांच रिपोर्ट तैयार की है। इस मामले में अन्जुमन को नोटिस भी दिया गया है।
पिछले एक सप्ताह से नगर निगम प्रशासन नगर के बाजार क्षेत्रो में रोड क्लीयर मुहिम चला रहा है। इस मुहिम में अब तक फव्वारा चौक से बस स्टैंड, पुरानी मंडी, शनिचरा बाजार, गांधी गंज सहित अन्य क्षेत्रों में बुलडोजर चल चुके हैं। नगर निगम प्रशासन यू तो साल भर ही अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करता है लेकिन ऐसी कार्रवाई की उम्मीद किसी को भी नही रहती है कि साफ मतलब साफ..
निगम कमिश्नर के सी बोपचे का कहना है कि नगर के बाजार क्षेत्रो में आवागमन और पार्किंग की समस्या को लेकर यह कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई नगर के सभी बाजार क्षेत्रो और सार्वजनिक स्थानों पर की जाएगी। बाजार क्षेत्रो में दुकानदारों को हिदायत दी गई है कि दुकान में बाहर शेड बनाए ना ही सड़क तक सामग्री फैलाकर रखे।लोगो के आवागमन के लिए सड़क क्लीयर रखे।