रेलवे बोर्ड : छिन्दवाड़ा होते हुए जाएंगी आधा दर्जन स्पेशल ट्रेन
जबलपुर - नागपुर और इटारसी के बीच ट्रेनों का होगा छिन्दवाड़ा होते हुए मार्ग परिवर्तन

छिन्दवाड़ा होते हुए चलेंगी ये नई ट्रेन
-
संघमित्रा एक्सप्रेस
-
यशवंतपुर एक्सप्रेस
-
अमरावती एक्सप्रेस
-
सिकंदराबाद एक्सप्रेस
-
तिरुपति स्पेशल ट्रेन
-
एर्लाकुलम सुपर फास्ट ट्रेन
मुकुन्द सोनी♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिन्दवाड़ा – नैनपुर रेलवे ट्रैक के शुरू होने के बाद अब छिन्दवाड़ा और सिवनी को बड़ा फायदा होने वाला है रेलवे जबलपुर – नागपुर और इटारसी के बीच की आधा दर्जन ट्रेनों के रूट परिवर्तन की योजना पर कार्य कर रहा है इसमें जुलाई माह के अंत तक रेलवे नया टाइम टेबल जारी हो सकता है जिसमे संघमित्रा एक्सप्रेस ,यशवंत एक्सप्रेस ,अमरावती एक्सप्रेस ,सिकंदराबाद एक्सप्रेस ,तिरुपति एक्सप्रेस और एर्नाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन जबलपुर से नागपुर गोंदिया नही बल्कि सिवनी – छिन्दवाड़ा होते हुए जाएंगी
ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि जबलपुर और नागपुर के बीच छिन्दवाड़ा – नैनपुर ट्रैक बन जाने से जबलपुर और नागपुर के बीच की दूरी मात्र 272 किलोमीटर की रह गई है जबकि इस ट्रैक के बिना जबलपुर – नागपुर बालाघाट – गोंदिया ट्रेक से यह दूरी 544 किलामीटर की हैं नैनपुर ट्रैक से यह दूरी 272 किलोमीटर कम हो गई है ।
स्पेशल ट्रेनों का मार्ग इस रूट पर परिवर्तित करने से ट्रेन यात्रियों का समय भी बचेगा और रेलवे को भी फायदा होगा वर्तमान में ट्रेनों को बालाघाट – गोंदिया होते हुए जाने से 12 घंटे का समय लग रहा है जबकि ट्रेनों का रूट यदि परिवर्तित किया जाता है तो केवल 5 घण्टे का ही समय लगेगा इसको लेकर रेलवे के डी आर एम लेवल के अधिकारी ट्रेनों के समय ,स्ट्रेशन ,स्पीड ,को लेकर रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं जो जल्द ही रेलवे बोर्ड के समक्ष पेश की जाएगी और रेलवे बोर्ड की मंजूरी मिलते ही जबलपुर – नागपुर के बीच की कम से कम आधा दर्जन ट्रेन के रुट सिवनी – छिन्दवाड़ा होते हुए तय किए जा सकते हैं रेलवे बोर्ड से मंजूरी के बाद जुलाई माह के अंत तक रेलवे इन ट्रेनों का नया टाइम टेबल जारी कर सकता हैं ।
रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि अभी जबलपुर – नागपुर के बीच नैनपुर -सिवनी – छिन्दवाड़ा ट्रेक को लेकर ट्रेनों के रूट परिवर्तन पर अलग – अलग ट्रेनों की टाइमिंग ,स्पीड और स्टेशनों को लेकर रिपोर्ट बनाने का कार्य चल रहा है प्राथमिक तौर पर करीब आधा दर्जन ट्रेन इनमे शामिल है। रेलवे का उद्देश्य है कि अब उत्तर भारत से जबलपुर होकर इटारसी से नागपुर और फिर दक्षिण भारत जाने वाली ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया जाए जिससे यात्रा करने वाले यात्रियों के समय की बचत होगी साथ में एक ही रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों की संख्याएं भी घटाई जा सकती हैं। लंबी दूरी वाले रूटों पर करीब चार – चार गाड़ियां लगी लगी होती हैं लेकिन अब रूट परिवर्तित करने से जहां गाड़ियों की संख्या में कमी आएगी वही यात्रियों के सफर के समय में बचत होगी ।
जबलपुर गोंदिया ब्रॉड गेज लाइन के साथ नैनपुर छिंदवाड़ा ब्रॉडगेज लाइन भी शुरू हो गई है गत 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ने रीवा इतवारी और नैनपुर छिंदवाड़ा ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया है । इसके साथ ही इस नए रूट का शुभारंभ हो गया है अब जबलपुर से गोंदिया ,इटारसी बैतूल होकर नागपुर जाने वाली ट्रेनों को नए रूट पर चलाने की योजना पर कार्य हो रहा है रेलवे की योजना में संघमित्रा एक्सप्रेस, यशवंतपुर एक्सप्रेस, अमरावती एक्सप्रेस, सिकंदराबाद एक्सप्रेस, तिरुपति स्पेशल ट्रेन तथा एर्लाकुलम सुपर फास्ट को नए रूट पर नैनपुर – सिवनी – छिन्दवाडा होते हुए चलाया जाएगा रेलवे मंडलो में अब इसको लेकर उठा – पटक चल रही है यदि सब कुछ सही रहा तो छिन्दवाड़ा और सिवनी रेलवे स्टेशन अगले कुछ महीनों में रेलवे की बड़ी ट्रेनों के जंक्शन होंगे और यात्री सेवा में अब तक का सबसे बड़ा परिवर्तन भी आएगा दोनो स्टेशन से देश के किसी भी बड़े राज्य और शहर की यात्रा की जा सकेगी ।