
गोंडवाना जनपद अध्यक्ष भाजपा में शामिल
राष्ट्रीय और प्रदेश संगठन मंत्री के समक्ष ली सदस्यता
छिंदवाड़ा
छिन्दवाड़ा जिले की जनपद अमरवाड़ा में भाजपा के समर्थन से अध्यक्ष बने गोंडवाना के नीलेश कंगाली ने अब गोंडवाना छोड़कर भाजपा की सदस्यता ले ली है। भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित दीपावली मिलन समारोह में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री शिवप्रकाश और प्रदेश संगठन मंत्री हितानंद शर्मा के समक्ष उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली है।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भाजपा की नरेन्द्र मोदी की सरकार एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार द्वारा चलाई जा रही जन हितैषी योजनाओं से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ले रहा है ताकि इन योजनाओं के माध्यम से जनपद क्षेत्र के सभी निवासियों के विकास के लिए कार्य कर सकूं । इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक साहू बंटी वरिष्ठ नेता पंडित रमेश दुबे, पूर्व मंत्री चौधरी चन्द्रभान सिंह, नानाभाउ मोहोड़ सहित पार्टी के पूर्व विधायक और पूर्व अध्यक्ष मौजूद थे।जनपद अमरवाड़ा में गोंडवाना के 8 सदस्य हैं यहां भाजपा के 6 सदस्यों के समर्थन से गोंडवाना के नीलेश कंगाली अध्यक्ष चुने गए थे