छिन्दवाड़ा से चलेगी एयर टेक्सी, जामसांवली के लिए हेलीकॉप्टर, छिन्दवाड़ा की जीत से गद – गद सी एम डॉ मोहन यादव की घोषणा
अब छिन्दवाड़ा के विकास में नही रहेगी कोई कसर
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिन्दवाड़ा से भी हम एयर टेक्सी चलाएंगे और अन्य तीर्थो की तरह जामसांवली हनुमान मंदिर के लिए हेलीकॉप्टर सेवा भी शुरू करेंगे। छिन्दवाड़ा लोकसभा की जीत से गद – गद प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज छिन्दवाड़ा के दशहरा मैदान में जनसभा में यह बात कही। उन्होंने कहा कि गरीब युवा, किसान, महिला हमारी प्राथमिकता है। छिन्दवाड़ा की जनता ने लोकतंत्र को गौरवांवित किया है। भाजपा की सरकार छिन्दवाड़ा के विकास के लिए कोई कोर कसर नही छोड़ेगी।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने छिन्दवाड़ा पहुंचकर पहले बिछुआ के ग्राम पुलपुलडोह जाकर सी आर पी एफ़ के जवान कबीरदास उइके के परिवार जनों से भेंट की। उन्होंने कहा कि शहीद के परिवार में से किसी एक सदस्य को सरकारी सर्विस दी जाएगी साथ ही प्रदेश की सरकार शहीद के परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद देगी। छिन्दवाड़ा में नोनिया करबल पहुंचकर उन्होंने शहीद विक्की पहाड़े के परिजनों से भी मुलाकात की। शहीद विक्की पहाड़े के परिवार को भी एक करोड़ की सहायता और एक सदस्य को सरकारी नॉकरी दी जा रही है। छिन्दवाड़ा में डेढ़ माह की अवधि में जम्मू – कश्मीर में आतंकी हमले में दो जवान शहीद हुए हैं।
मुख्यमंत्री ने सांसद विवेक साहू की जीत पर सत्कार तिराहा से दशहरा मैदान तक जनाभार रैली में छिन्दवाड़ा की जनता पर फूल बरसाकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर जगह – जगह मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। उनके साथ सांसद विवेक साहू , भाजपा छिन्दवाड़ा के जिला अध्यक्ष शेषराव यादव, पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना मौजूद थे।। मार्ग में भाजपा के पदाधिकारियों सहित कर्मचारी संगठनों, व्यापारी संगठनों, स्वयंसेवी संगठनों सहित सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने कार्यकर्ताओ ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और नवनिर्वाचित सांसद विवेक साहू का जगह – जगह स्वागत किया।
आभार रैली सत्कार तिराहा से जेल तिराहा ,जिला अस्पताल होते हुए दशहरा मैदान पहुंची। यहां मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दशहरा मैदान में दशहरा मना रहे हैं।चुनाव परिणाम ने पूरे छिन्दवाड़ा ने दशहरा मनाया है। यह बडी बात है कि मध्यप्रदेश में चारो चरण के चुनाव शांतिपूर्ण रहे हैं। हमने 29 में से 29 सीट जीती है। परिणाम के बाद अब छिन्दवाड़ा के विकास के कार्यो को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा। छिन्दवाड़ा में जनता की इच्छा के अनुरूप कार्य किए जाएंगे। जल्द ही छिन्दवाड़ा के विकास का रोडमेप तैयार किया जाएगा। अगली बार मैं अनेक सौगात लेकर आऊंगा।
उन्होंने कहा कि हमने प्रदेश के आठ शहरों के लिए एयर टेक्सी सेवा शुरू की है।। भविष्य में छिन्दवाड़ा में भी इसकी शुरुआत होगी। हम छिन्दवाड़ा को सब कुछ देने को तैयार है। हमने गरीबो के लिए एयर एम्बुलेंस सेवा भी शुरू की है। यह सेवा आयुष्मान कार्ड पर छिन्दवाड़ा की जनता को भी मिलेगी। एयर एम्बुलेंस के लिए डॉक्टर और कलेक्टर फैसला लेंगे। सरकार की सुविधा पर आम आदमी का हक है। अन्य तीर्थो की तरह हम जामसांवली के लिए भी हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले में बनने वाले नए शिक्षण संस्थानों के नाम भी शहीदों के नाम पर रखे जाएंगे।
उन्होंने कहा कि ओ बी सी को हमने भी 27 प्रतिशत आरक्षण लागू कर दिया है। आज ही 14 प्रतिशत आरक्षण और देने का यह काम कर दिया गया है। यह सरकार युवा, किसान, महिला और गरीब की बेहतरी के लिए कार्य करेगी। एस टी, एस सी वर्ग के लिए घोषित आरक्षण के साथ ही सामान्य वर्ग को भी 10 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। हम सबका साथ सबका विकास और सबका प्रयास के साथ आगे बढ़ रहे हैं। मोदी है तो सब मुमकिन है। हमने सबने मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाकर देश ही नही विश्व के सक्षम नेतृत्व को देश सौपा है।
उन्होंने छिन्दवाड़ा में चल रहे जल गंगा अभियान की तारीफ की कि अब तक 1400 तालाबो, कुंआ ,बावड़ी और जलाशय के सरंक्षण के लिए जनभागीदारी की गई है। सभा को सांसद विवेक साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि छिन्दवाड़ा में मेडिकल , यूनिवर्सिटी और नए कालेज के कार्य जल्द होंगे। सभा मे कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह, एस पी मनीष खत्री सहित पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या मे आमजन मौजूद थे।