- छिन्दवाड़ा-
छिन्दवाड़ा की पहली महिला कलेक्टर शीतला पटले ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर पदभार संभाला जिले के बेहतर परफार्म को बनाए रखने के साथ ही स्वास्थ्य और उच्च शिक्षा पर विशेष फोकस करने की बात उन्होंने कही..
शासन की नीति और योजनाओ के क्रियान्वन के साथ जिले के नागरिकों को बेहतर सेवा और नई उपलब्धियों का उन्होने संकल्प व्यक्त किया..
शीतला पटले 2014 बैच की आई ए एस है खण्डवा ,बैतूल, डबरा में वे एस डी एम के साथ ही इंदौर,ग्वालियर में जिला पंचायत की सी ई ओ रही और सागर संभाग अपर आयुक्त के बाद राज्य शासन ने उन्हें छिन्दवाड़ा जिले का कलेक्टर बनाया है खास बात यह भी है कि वे बिहार, यू पी की नही बल्कि मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले की निवासी हैं बालाघाट में प्राथमिक शिक्षा के बाद इंग्लैंड और जर्मनी में रहकर उन्होने उच्च शिक्षा हासिल की है 2014 में उन्होंने यू पी एस सी की परीक्षा हाई रेंक में पास कर भारतीय प्रशासनिक सेवा को चुना उनके पति क्षितिज सिंघल भी आई ए एस है छिन्दवाड़ा जिले मे वर्ष 1956 से लेकर अब तक 40 कलेक्टर पदस्थ हो चुके हैं शीतला पटले जिले की पहली महिला कलेक्टर है
बुधवार को उन्होंने पदभार ग्रहण करने के बाद छिन्दवाड़ा कलेक्ट्रट बिल्डिंग में बने विभागों के कार्यालयो का निरीक्षण कर प्रभारी अधिकारियों से बात की सभाकक्ष में बैठक लेकर उन्होंने अधिकारियों को छिन्दवाड़ा विजन बता कि हर विभाग का बेहतर परफ़ार्म होना चाहिए मध्यप्रदेश मे छिन्दवाड़ा बेहतर रिजल्ट देने वाले जिलों में शामिल है
Metro City Media