छिन्दवाड़ा के राजेगांव में किसान ने जहर खाकर की आत्महत्या
था तीन लाख का कर्ज,पांच दिन पहले वसूल करने गए थे बैंक अधिकारी
कर्ज में डूबे किसान ने मौत को गले लगाया..
खेत मे खा लिया जहर ..
छिंदवाड़ा-
कर्ज में डूबे एक किसान ने अपने ही खेत मे जहर खाकर मौत को गले लगा लिया प्रकरण छिन्दवाड़ा जिले के मोहखेड़ थाना के ग्राम राजेगांव का है पुलिस मामले की जांच कर रही है मृतक किसान 55 वर्षीय रामपत चौधरी के पुत्र दुर्गेश ने आरोप लगाया है कि पिता पर एस बी आई का करीब 3 लाख रूपए का कर्ज था बैंक अधिकारी आए दिन तकादा कर रहे थे परेशान होकर उन्होने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया रामपत ने एस बी आई से तीन लाख रुपया कर्ज लिया था फसल के बाद वह कर्ज चुकाता इससे पहले ही अति बारिश ने फसल तबाह कर दिया फसल क्षति का मुआवजा भी नही मिला ना ही फसल बीमा का का क्लेम पांच दिन पहले बैंक अधिकारी की टीम उनके घर कर्ज वसूलने को लेकर आई थी परेशान रामपत ने बुधवार सुबह घर में रखी सल्फास की गोलियां खा ली। गम्भीर अवस्था मे किसान को जिला अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान मौत हो गई
मोहखेड़ थाना प्रभारी गोपाल घासले ने बताया कि मर्ग कायम कर पंचनामा और पोस्टमार्टम कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की जांच चल रही है,