गांधी चौपाल: धर्म के नाम पर देश को बांट रही भाजपा
नोनिया करबल में कांग्रेस ने चलाया जन जागरण अभियान
छिंदवाड़ा-
धर्म के नाम पर देश को बांट रही है। भारत जोड़ो के माध्यम से कांग्रेस पूरे देश को एकता के सूत्र में बांधने निकली है। उक्त आशय की बात पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना ने रविवार को नोलिया करबल में आयोजित गांधी चौपाल में कही। चौपाल में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष किरण चौधरी, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष अमित सक्सेना ने भी अपने विचार रखे। पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना ने कहा कि भाजपा धर्म, जाति, भाषा की राजनीति करती है। कांग्रेस ही थी जिसने देश को एकता के सूत्र में बांधा और देश को उन्नति के नए आयाम दिए। आम जनता को यह बात समझनी होगी जहां तक बात छिंदवाड़ा की है तो हर कोई जानता है कि मुख्यमंत्री रहते हुए कमलनाथ ने छिंदवाड़ा को बड़े-बड़े प्रोजेक्ट दिए। सांसद नकुलनाथ ने अपनी नई सोच से छिंदवाड़ा को बड़े शहरों की तरह विकसित करने का प्रयास किया लेकिन भाजपा की सरकार ने छिंदवाड़ा के स्वीकृत प्रोजेक्ट रोक दिए है। अब फिर 10 माह बाद चुनाव होने वाले है और तय है कि प्रदेश में एक बार फिर कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी। इस अवसर पर सुरेश कपाले, मनीष पांडे, जीवन रघुवंशी, भैया शिवहरे, चैतराम पाल, दिगंबर ठाकरे, महादेव सातपुते, अनुराग सराठी, राजीव तिवारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।