
सौरव सुमन अब जबलपुर के कलेक्टर…
छिन्दवाड़ा-
छिंदवाड़ा के कलेक्टर सौरव सुमन अब जबलपुर जिले के नए कलेक्टर होंगे राज्य शासन ने छिंदवाड़ा के बाद उन्हें मध्य प्रदेश के महानगर जबलपुर से बड़े जिले का कलेक्टर बनाया है कलेक्टर सौरव सुमन कोरोनावायरस के शुरुआती दौर में ढाई साल पहले छिंदवाड़ा में पदस्थ हुए थे उन्होंने कोरोना की रोकथाम के लिए भागीरथी प्रयास किए मरीजों का उपचार टेस्टिंग वैक्सीन सहित स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार में अपना अहम योगदान दिया इतना ही नहीं अपनी प्रशासनिक क्षमताओं से उन्होंने शासन की नीति और योजनाओं के क्रियान्वन में छिंदवाड़ा को मध्यप्रदेश में अव्वल जिले का दर्जा दिलाया अब अब कलेक्टर सौरव सुमन जबलपुर जैसे बड़े जिले के कलेक्टर होंगे खास बात यह भी है कि आईएएस में चयन होने के बाद उन्होंने जबलपुर जिले में बतौर सहायक कलेक्टर अपनी सेवाएं दी थी इसके बाद खरगोन टीकमगढ़ जिले के वे कलेक्टर रहे और फिर छिंदवाड़ा में कलेक्टर बनाए गए थे