भोपाल-
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में बड़ी दुर्घटना हो गई है यहां झल्लार के पास गुरुवार की देर रात बस और टवेरा में टक्कर हो जाने से मौके पर ही ग्यारह यात्रियों की मौत हो गई घटना इतनी भीषण थी की टवेरा में सवार सभी ग्यारह यात्रियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बमुश्किल टवेरा कार को काटकर निकाला जा सका है बैतूल की एसपी सिमाला प्रसाद ने बताया कि मृतक झल्लार क्षेत्र के हैं जो मजदूरी करने महाराष्ट्र के अमरावती गए थे वहां से लौटने के दौरान बैतूल के पास यह हादसा हो गया इनमें से एक घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुरमू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान में शोक जताया है प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान में मृतकों को दो लाख और घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है