- Itशीतला पटले छिन्दवाड़ा की पहली महिला कलेक्टर..
.छिन्दवाड़ा-
आईएएस शीतला पटले छिंदवाड़ा की नई कलेक्टर होंगी राज्य शासन ने छिंदवाड़ा कलेक्टर सौरव सुमन को जबलपुर और आईएएस शीतला पटेल को छिन्दवाड़ा कलेक्टर बनाया है शीतला पटले छिंदवाड़ा की पहली महिला कलेक्टर होंगी इससे पहले अब तक छिन्दवाड़ा में कोई भी महिला आई ए एस छिन्दवाड़ा की कलेक्टर नही रही है
2014 बैच की आईएएस शीतला पटले सागर संभाग में अपर आयुक्त थी उमके पति क्षितिज सिंघल भी आई ए एस है और सागर में जिला पंचायत सीईओ पद पर पदस्थ है