मध्यप्रदेश
एम पी पुलिस के 124 इंस्पेक्टर्स बने डी एस पी
छिन्दवाड़ा के अजय सनकत और रघुनाथ खातरकर भी बने डी एस पी
भोपाल – मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग ने गणतंत्र दिवस पर पुलिस सेवा के 124 इंस्पेक्टर्स को डी एस पी पद पर प्रमोट किया है उनके प्रमोशन के साथ नए पद स्थापना आदेश भी दे दिए गए है पुलिस इंस्पेक्टर पदोन्नत होकर उप पुलिस अधीक्षक तो बन गए हैं किंतु वेतनमान उनका अभी इंस्पेक्टर रेंक का ही रहेगा मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक ने ये आदेश जारी किए हैं अपने आदेश में उन्होंने कहा है कि कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्य करने वाले निरीक्षक इंस्पेक्टर्स डीएसपी पद पर वरिष्ठता या वेतन भत्ते का दावा नहीं करेंगे परन्तु जब तक इस पद पर कार्य करेंगे डीएसपी की श्रेणी की वर्दी पहनेंगे एक माह पहले इसी तरह पुलिस विभाग ने 544 ए एस आई को एस आई पद पर प्रमोट किया था
यह है पदोन्नत्ति सूची ..