छिंदवाड़ा में हेडकॉन्सटेबल के 22 साल के बेटे ने लगा ली फांसी, कमरे में लटका मिला शव
धरमटेकड़ी पुलिस कर रही जांच, फांसी का कारण अज्ञात
♦छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश-
छिंदवाड़ा में पुलिस के हेडकॉन्सटेबल के 22 साल के बेटे ने अपने ही घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों को आज सुबह ही घटना का पता चला जब उसके कमरे का दरवाजा देर तक नही खुला। परिवार तो यह समझ रहा था कि बेटा सो रहा है लेकिन यह नही पता था कि वह हमेशा के लिए सो गया है। अचानक ही हेडकॉन्सटेबल के परिवार पर बेटे की मौत का कहर टूट पड़ा है।
जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा सिटी के कुंडीपुरा थाना में पदस्थ हेड कांस्टेबल महेश उड़के खापाभाट में रहते हैं। सुबह ड्यूटी जाने की तैयारी में थे कि उनके बेटे आयुष का कमरा ना खुलने पर दरवाजा तोड़ दिया गया। देखा तो कमरे में 22 वर्षीय बेटे का शव फांसी पर लटका था। यह देखते ही परिवार में कोहराम मच गया। आयुष ने कब फांसी लगा ली इसकी भनक तक परिवार जनों को नही लगी।
घटना की खबर तत्काल ही धरमटेकड़ी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे का मुआयना किया और शव को फंदे से उतारकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। आयुष में अचानक ही आत्महत्या जैसा कदम क्यो उठा लिया परिवार वाले भी कुछ बताने की स्थिति में नही हैं।
धरमटेकड़ी चौकी प्रभारी एस आई महेंद्र शाक्य ने बताया कि कुंडीपूरा थाना में पदस्थ हेडकॉन्सटेबल महेश उइके के 22 साल के पुत्र आयुष उइके ने अपने ही घर के कमरे में फांसी लगा ली हैं। घटना का अभी कोई ठोस कारण सामने नही आया है। परिवार जनों ने बयान में बताया कि आयुष शराब के नशे का आदि था। आज सुबह देर तक आज उसने दरवाजा नहीं खोला था। तब दरवाजा तोड़कर देखा गया तो वह फांसी लगाकर आत्महत्या कर चुका था। हालात बता रहे थे कि वह रात को ही फांसी लगा चुका था। परिवार वालो को कमरा ना खुलने पर फिक्र हुई तब घटना का पता चला। धरमटेकड़ी पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।