डी एम एफ में रखे 36 करोड़ ,6 माह बाद भी आवंटन नही
छिन्दवाड़ा में विकास कार्यो को गति देने मंत्रियों से मिले युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष

युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष योगेंद्र प्रताप राणा ने प्रभारी मंत्री के समक्ष रखी मांगे
छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिन्दवाड़ा के डी एम एफ फण्ड में 36 करोड़ रुपया विकास कार्यो के लिए रखा है किंतु अब तक यह बजट विभागों को दिया नही गया है फण्ड को रखे 6 माह से ज्यादा का समय हो गया है यह वह राशि है जो छिन्दवाड़ा को खनिज संसाधनों से मिलती है प्रभारी मंत्री कमल पटेल के समक्ष भाजपा युवामोर्चा ज़िला अध्यक्ष योगेंद्र प्रताप राणा ने यह बात रखकर फण्ड रिलीज़ करने की मांग रखी है उन्होंने भोपाल पहुंचकर प्रभारी मंत्री से भेंट की मुलाकात में छिन्दवाड़ा के मुद्दों पर चर्चा में उन्होंने कहा कि यह फण्ड मुख्य रूप से स्वास्थ्य ,शिक्षा ,आदिवासी विकास ,औऱ ग्रामीण विकास के लिए दिया जा सकता है इसके अलावा मोर्चा जिला अध्यक्ष ने शहर के पुराना नरसिंहपुर नाका क्षेत्र में स्थित कैलाश नगर एम एल बी स्कूल का विस्तार कर स्कूल में पहली से 12 वी तक करीब आठ हजार छात्राओं के अध्ययन की सुविधा के लिए स्कूल भवन विस्तार औऱ शिक्षक स्टाफ व्यवस्था की भी मांग रखी है ताकि अगले सत्र में छात्राओं को प्रवेश और अध्ययन में असुविधा ना हो
शहर में एक और कन्या महाविद्यालय खोलने की भी रखी मांग
मोर्चा जिला अध्यक्ष योगेंद्र प्रताप राणा ने भोपाल में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव से भी मुलाकात की है उन्होंने उच्च शिक्षा मंत्री के समक्ष छिन्दवाड़ा जिला मुख्यालय में एक औऱ कन्या महाविद्यलय खोलने की मांग रखी है मौजूदा कालेज में बढ़ती छात्राओं की दर्ज संख्या के अनुपात में व्यवस्था ना होने के चलते एक और कालेज की यह जरूरत बताई है इसके अलावा छिन्दवाड़ा यूनिवर्सिटी का प्रबंधन सुधारने समय पर परीक्षाएं और रिजल्ट घोषित करने के साथ ही खिलाड़ियों को फण्ड देने की भी मांग उन्होंने रखी है जिले में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अमरवाड़ा ,हर्रई ,मोहखेड़ ,बिछुआ चौरई ,चांद के कालेज को स्नातकोत्तर का दर्जा देकर विषय सहित प्राधायपक संख्या बढ़ाने की भी मांग रखी है दोनो मंत्रियों ने छिन्दवाड़ा के मुद्दों पर गौर करते हुए जल्द कार्यवाही करने के साथ ही छिन्दवाड़ा आने की बात कही है