जुन्नारदेव विशाला की पदम् पठार पहाड़ी में विराजेंगे 51 फुट के महाशिव
4 करोड़ का बनाया प्रोजेक्ट , डेढ़ करोड़ में तैयार होगी प्रतिमा

मुकुन्द सोनी छिन्दवाड़ा- छिन्दवाड़ा के शिव तीर्थ जुन्नारदेव विशाला में भी शिवलोक बनेगा करीब चार करोड़ की लागत से यह शिवलोक तैयार किया जाएगा प्रोजेक्ट में पूरे विशाला क्षेत्र का कायाकल्प होगा इस शिव लोक का सबसे बड़ा आकर्षण 51 फुट ऊंची शिव प्रतिमा होगी जिसकी स्थापना विशाला की पदम् पठार पहाड़ी में की जाएगी प्रतिमा जयपुर राजस्थान के मूर्तिकार तैयार करेंगे प्रतिमा की लागत करीब 1 करोड़ 55 लाख है इसके अलावा करीब सवा दो करोड़ की राशि यहां तीर्थ क्षेत्र के अन्य विकास कार्यो में खर्च होगी पदम् पठार में स्थापित होने वाली यह मूर्ति जुनारदेव आते ही लोगो को दूर -दूर से नजर आएगी
जुन्नारदेव विशाला में वर्तमान में शिव मंदिर और पहाड़ी से बहकर आने वाला अविरल झरना है पचमढ़ी चौड़ागढ़ महादेव यात्रा करने वाले श्रद्धालु जुन्नारदेव विशाला को यात्रा की पहली पायरी मानते हैं यहां से श्रद्धालु पैदल जंगल पहाड़ी रास्ते से होते हुए चौड़ागढ़ महादेव जाते हैं हर साल महाशिवरात्रि पर श्रद्धालु यहां से महादेव की यात्रा करते हैं कहा जाता है कि पहली पायरी के बिना महादेव की यात्रा पूरी नही होती है जुन्नारदेव विशाला से पैदल गिरिजा माई पहाड़ी होते हुए भूराभगत और भूराभगत से पचमढ़ी चौड़ागढ़ महादेव पहुंचने के अलावा नागद्वारी का सदियों पुराना मार्ग है
जुन्नारदेव विशाला महादेव यात्रा के श्री गणेश का महातीर्थ है महाशिवरात्रि पर ना केवल मध्यप्रदेश बल्कि महाराष्ट्र से हर साल हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं ऐसे में जुन्नारदेव विशाला को भी बड़े धार्मिक स्थल के रूप में विकसित करने की तैयारी है जुन्नारदेव के नाम मे ही देव शब्द लगा है जूना का अर्थ पुराना होता है पुराना देव हो या बड़ा देव वह एक ही देवो के देव महादेव है जिनकी आस्था में जुन्नारदेव विशाला को विशाल रूप देने के लिए यह प्रोजेक्ट बनाया गया है
विधायक ने दिया प्रेजेंटेशन..
जुन्नारदेव के विधायक सुनील उइके ने इस प्रोजेक्ट का गत दिवस क्षेत्रवासियों की सामूहिक बैठक में प्रेजेंटेशन दिया है यह प्रोजेक्ट सार्वजनिक सहयोग से पूरा किया जाएगा महाशिवरात्रि पर जुन्नारदेव विशाला मन्दिर में 51 फूट ऊंची तैयार होने वाली महादेव की प्रतिमा का तैयार 5 फुट की डेमो प्रतिमा भी दर्शनार्थ रखी जाएगी