
दमुआ के समीप थाना नवेगांव का मामला
छिन्दवाड़ा – जमीन हथियाने के लिए चाचा ने अपने दो बेटों और दामाद के साथ मिलकर भतीजे की हत्या कर दी और अपराध छिपाने के लिए शव गांव की पुलिया के नीचे फेंक दिया था तीन दिन पहले मिले शव की शिनाख्त के बाद नवेगांव पुलिस ने इस अँधे हत्याकांड का खुलासा कर दिया है पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहाँ उन्हें जिला जेल भेज दिया गया है
थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि तीन दिन पहले थाना नवेगांव दमुआ क्षेत्र के जंगलडीहरी गांव की पुलिया के नीचे सीमेंट पाइप में एक युवक का लहूलुहान शव मिला था शरीर पर गहरे जख्म थे प्रथम दृष्टया ही यह हत्या का मामला था युवक अज्ञात था पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया था जैसे ही मृतक की पहचान बिछुआ ब्लाक की खमारपानी चौकी के ग्राम गुरारखेड़ी निवासी दिलीप पिता जागलाल बरकड़े उम्र 35 वर्ष के रूप में हुई और पता चला कि वह जंगलडीहरी में अपने चाचा सुखलाल बरकड़े से मिलने आया था पुलिस ने जांच में तेजी लाकर सुखलाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की सुखलाल का झूठ ज्यादा देर तक पुलिस के सामने ठहरा नही उसने कबूल किया कि उसने ही भतीजे दिलीप को दो बेटों और दामाद के साथ मिलकर मौत के घाट उतारा था दरअसल दिलीप से वह जमीन मांग रहा था इसको लेकर दोनों के बीच सौदा भी चल रहा था
लड़की दिखाने के बहाने गाँव बुलाया था ..
सुखलाल ने अपने भतीजे दिलीप को विवाह के लिए जंगलडीहरी लड़की दिखाने के बहाने बुलाया था जब दिलीप गांव पहुचा तब सुखलाल ने अपने दो बेटों अनिल ,सुनील और दामाद परसराम को भी बुला लिया फिर पांचों ने मिलकर शराब पी और दिलीप को चाकू से गोद दिया और शव गांव से कुछ दूरी पर बेल नदी की पुलिया के नीचे फेंक दिया था आरोपियों ने शव छिपाने के बाद अपने कपड़े मोबाइल जला दिए थे हत्याकांड का खुलासा कर आरोपियों को अरेस्ट करने में थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय सहित उपनिरीक्षक संजय सोनवानी ,सहायक उपनिरीक्षक मान सिंह बघेल प्रधान आरक्षक ब्रजेश सहित फॉरनासिक टीम ,सायबर सेल और स्टाफ का योगदान रहा