बैतूल के रिसोर्ट में पांढुर्ना के रईसजादों की पार्टी, नागपुर से बुलाई थी डांसर, 11 लडकिया सहित 34 युवक धराए
रिसोर्ट का मैनेजर अरेस्ट, पुलिस कर रही है पूछताछ, 27 युवक पांढुर्ना - सौसर के
♦पांढुर्ना मध्यप्रदेश –
पांढुर्ना और सौसर के रईसजादे बैतूल के एक रिसोर्ट में बुधवार की रात पार्टी कर रहे थे। पार्टी में डांस के लिए नागपुर से 11 लडकिया भी बुलाई गई थी। पार्टी पूरे शबाब पर थी कि बैतूल पुलिस ने अनैतिक गतिविधि की सूचना पर रिसोर्ट में छापा मार दिया। छापा में रिसोर्ट में 11 लड़कियों और 34 युवकों को पकड़ा गया है। इनमे पांढुर्ना के 16 और सौसर के 11 युवक है। अन्य युवक अमरावती और वरूढ़ के है।
बैतूल के मुलताई के पास महाराष्ट्र सीमा से लगे गौनापुर में नैचर्स प्राइड वाटर पार्क एंड रिसोर्ट में बुधवार देर रात यह पार्टी चल रही थी। युवक और युवतियां रिसोर्ट के मैनेजर अमित मुडे के बुलावे पर यहां पहुंचे थे। यह रिसोर्ट महाराष्ट्र के वरूढ़ के एक व्यवसायी का है। इस पूरी पार्टी में मुलताई – बैतूल का कोई भो नही था। पकड़े गए लड़के – लडकिया पांढुर्ना – सौसर और महाराष्ट्र के नागपुर, अमरावती और वरूढ़ के है। पार्टी में विदेशी शराब का नशा और नागपुर की बार बालाएं का डांस चल रहा था।
पुलिस को वहां अनैतिक गतिविधियों की सूचना मिली थी। जिसके बाद मुलताई पुलिस ने तीन थानों की टीम के साथ पहुंचकर छापा मारा और 34 युवक 11 लडकिया कुल 45 लोगो को थाने ले गई। इनमे 11 युवक पांढुर्ना के है। युवक – युवतियां मदहोशी की हालत में थे।
बैतूल एस पी निश्चल झारिया ने बताया कि रिसॉर्ट में पुलिस ने कार्रवाई की है। फिहलाल देह व्यापार जैसा मामला सामने नही आया है। पार्टी में नागपुर से डांसर बुलवाई गई थी। गिरफ्तार लोगों में अधिकतर पांढुर्ना – सौसर क्ष्रेत्र के साथ ही महाराष्ट्र के वरुड, नागपुर ,अमरावती क्षेत्र के रहने वाले लड़के-लड़कियां हैं।
पुलिस ने बताया कि नैचर्स प्राइड वाटर पार्क एंड रिसोर्ट का मैनेजर अमित मुडे यहां अवैध शराब पार्टी की बुकिंग करता था। उसके खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार जर लिया गया है। पुलिस ने मौके से शराब की बोतलें जब्त की हैं। यह रिसॉर्ट वरुड के एक व्यवसायी का है। पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है। इसको लेकर पूछताछ चल रही है।रिसॉर्ट महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की सीमा पर है। यहां महाराष्ट्र के लोग ही बड़ी संख्या में आते – जाते हैं। जिससे लग रहा है कि यह रिसोर्ट महाराष्ट्र के रईसों का अय्याशी का अड्डा तो नही।
रिसोर्ट में नागपुर की लड़कियां ..
रिसोर्ट में नागपुर की 11 युवती थी। बताया गया इनमे कुछ युवतियां तो मेडिकल फील्ड की है। पांढुर्णा के 16 युवक सिवनी, वाडेगांव, तिगांव, मारूड, हिवरासेनाड़वार, खैरीपैका, राजना और सिराठा के बताए गए हैं। सौसर के 11युवकों में सौसर, मोहगांव, लोधीखेड़ा, सावरी, पीपलानारायणवर के निवासी युवक है। पुलिस ने रिसोर्ट में पकड़े गए सभी युवक – युवतियों के खिलाफ मुल्ताई थाने में धारा 34/36 A, 36 B और कोलाहल अधिनियम की धारा 7/15 में अपराध दर्ज किया है।