परासिया विधायक के पुत्र आदित्य वाल्मीकि को भेजा जेल, जांच के बाद पुलिस ने बनाया प्रताड़ना का मामला
सुसाइट नोट में लिखी थी पति की प्रताड़ना से तंग होने की बात

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
परासिया विधानसभा के कांग्रेस विधायक सोहन वाल्मीकि की पुत्र वधु मोनिका के आत्महत्या प्रकरण में आदित्य वाल्मीकि को परासिया पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मोनिका ने चार दिन पहले विधायक निवास में अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मोनिका इटारसी निवासी थी।तीन वर्ष पहले ही विवाह हुआ था। पति आदित्य की हरकतों और प्रताड़ना से वह परेशान थी। आदित्य वेकोलि जी एम कार्यालय में कर्मी है। एक महिला सहकर्मी से विवाद के बाद वह चांदामेटा कारखाने में ड्यूटी कर रहा था।
मोनिका से आए दिन उसके विवाद होते थे। जिससे परेशान होकर मोनिका अपने मायके इटारसी चली जाती थी। आत्महत्या के एक दिन पहले ही मोनिका की माँ उसे आदित्य के पास छोड़कर गई थी और दूसरे दिन ही उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस को जांच के दौरान मोनिका के कमरे से उसका सुसाइट नोट मिला था जिसमे मोनिका ने पति आदित्य की प्रताड़ना से तंग होकर आत्महत्या करने की बात कही है। पुलिस ने जांच के बाद आदित्य के खिलाफ परासिया थाना में धारा 306 भादवि का आपराधिक मामला दर्ज किया था। पुलिस ने सोमवार को आदित्य को परासिया पोस्ट आफिस के पास से अरेस्ट कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जिला जेल छिन्दवाड़ा भेज दिया गया है।
परासिया एस डी ओ पी जितेंद्र जाट ने बताया कि इस मामले में दोनो पक्षो के बयान पोस्टमार्टम रिपोर्ट, सुसाइट नोट को आधार बनाकर आदित्य के खिलाफ आपराधिक मामला कायम किया गया था। मृतिका का पोस्टमार्टम परिजनों की मौजदगी में जिला अस्पताल छिन्दवाड़ा में ही कराया गया था।
गौरतलब है कि मोनिका की मौत की खबर पर इटारसी से परिजन आए थे तब तनाव का माहौल बन गया था पुलिस सुरक्षा के बीच मोनिका का पोस्टमार्टम हो पाया था। इस दौरान मोनिका की बहन रितिका ने भी आदित्य पर प्रताड़ना के आरोप लगाए थे। तनाव इतना अधिक था कि परिजनों ने अंतिम संस्कार के लिए मोनिका का शव विधायक परिवार को नही दिया बल्कि अपने साथ इटारसी ले गए थे और इटारसी में ही मोनिका का अंतिम संस्कार किया था।