बैतूल से आकर छिन्दवाड़ा में करते थे चेन स्नेचिंग और हो जाते थे फरार , दो घटनाओं के बाद तीन युवको को पुलिस ने पकड़ा
बरामद किया महिलाओं से झपटा सोने का हार और चैन
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिन्दवाड़ा शहर में एक के बाद एक चेन स्नेचिंग की दो घटनाओं ने पुलिस के सामने चेलेंज खड़ा कर दिया था। घटना के बाद पुलिस स्नेचरों को पकड़ पाती ऐसी स्थिति नही थी किन्तु छिन्दवाड़ा पुलिस ने आखिरकार स्नेचरों को ढूंढ निकाला। ये स्नेचर बैतूल से छिन्दवाड़ा आते थे और घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो जाते थे।
पकड़े गए युवकों में पंकज कड़वे,करन रैकवार,और हर्षवर्धन धुर्वे शामिल हैं इनमे हर्षवर्धन और पंकज आदतन अपराधी है जिन पर बैतूल और मुलताई में लूट और चोरी के आधा दर्जन मामले दर्ज है। इन युवकों ने ही गत 7 और 8 मई को एक के बाद एक छिन्दवाड़ा सिटी में सारना बायपास और कोतवाली थाना के पीछे अलग – अलग दो महिलाओं के साथ चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया था। आरोपियों ने एक महिला नीलम पति अशोक विश्वकर्मा के गले से सोने का हार और शोभा जैन पति सत्यप्रकाश जैन के गले से झपट्टा मारकर सोने की चेन छीनकर फरार हो गए थे।
कोतवाली और कुंडीपूरा थाना की पुलिस आरोपियों को बैतूल से पकड़ लाई जिनके पास से चेन और हार सहित घटना में प्रयुक्त दो बाइक और दो मोबाइल कुल कीमत करीब 5 लाख का मशरुका जब्त किया गया है।इनमे एक बाइक सवार रेकी कर इशारा करता था फिर दूसरी बाइक में बैठे दो सवार महिला में चालक महिला के पास बाइक ले जाता था और पीछे बैठा युवक महिला के गले पर झपट्टा मारकर आभूषण छीनता था फिर तीनो युवक बाइक से फरार हो जाते थे।
आरोपियों को पकड़ने में ए एस पी संजीव उइके, सिटी एस पी प्रियंका पांडेय और अमन मिश्रा के मार्ग दर्शन में कोतवाली टी आई सुमेर सिंह जगेत , कुंडीपूरा थाना टी आई महेंद्र भगत सहित प्रधान आरक्षक शिवकरन पांडेय,शैलेन्द्र मरकाम,आरक्षक आदित्य सूर्यवंशी अबरार खान नरेंद्र सनोडिया का योगदान रहा ।आरोपियों के खिलाफ कोतवाली और कुंडीपूरा थाना में धारा 392 भादवि में अपराध कायम किया गया था जिस पर गिरफ्तारी कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।