♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिन्दवाड़ा जिले की पांढुर्ना पुलिस ने गांजा तस्करी करते हुए राजस्थान के एक युवक को पकड़ा है।उसके पास से 10 किलो गांजा मिला है।यह युवक बाइक में गांजा रखकर लाया था।
जानकारी के अनुसार पांढुर्ना बाय पास मार्ग पर पांढुर्ना पुलिस ने गश्त के दौरान बायपास के पास एक बिना नंबर की स्प्लेंडर बाइक खड़ी देखी तो पुछताछ की ।बाइक के पास ही तस्कर लेटा हुआ था। शक होने पर बाइक की तलाशी ली तो डिक्की में गांजा भरा हुआ था । गांजा थोड़ा बहुत नही बल्कि 10 किलो था।पुलिस ने गांजा जब्त कर युवक की हिरासत में लिया है और उसकी बाइक भी जब्त कर ली है।पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया युवक राजस्थान के झालावाड़ के लंकातुली गांव का है युवक ने अपना नाम विष्णु पिता प्रभु लाल पांचाल बताया है। जो उड़ीसा प्रदेश से गांजा लाकर राजस्थान में बेचा करता था ।
पुलिस ने विष्णु के खिलाफ एन डी पी एस एक्ट में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है आरोपी से पूछताछ की जा रही है जिससे गांजा तस्करी के अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा होने की उम्मीद है। टी आई राकेश बघेल ने बताया कि कार्रवाई में पांढुर्ना घाना के एस आई पी एल उइके,योगिता उइके आरक्षक अनिरुद्ध बघेल का योगदान रहा। ए एस पी संजीव उइके ने बताया कि एस पी विनायक वर्मा ने तस्कर को पकड़ने वाली पुलिस टीम को नगद पुरुस्कार देने की घोषणा की है।