चौरई थानेदार को महंगा पड़ा शराब का नशा और वर्दी का रौब, एस पी मनीष खत्री ने किया सस्पेंड, नशे में मचाया था हंगामा
जबलपुर की कालोनी में नशे में तोड़ दिए लोगो की कारो के शीशे
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
छिन्दवाड़ा जिले के चौरई थाने के थानेदार संजय भलावी को शराब का नशा और वर्दी का रौब महंगा पड़ गया है। अपने गृह नगर जबलपुर की कालोनी में सोमवार की रात उन्होंने शराब के नशे में जमकर हंगामा मचाया और कालोनी की पार्किंग में खड़ी लोगो की कारो के शीशे पत्थर से तोड़ दिए। उन्होंने कालोनी के बाशिंदों को भद्दी – भद्दी गालियां दी और एक दो नही बल्कि आठ कारो के शीशे तोड़ डाले। उनकी इस हरकत का कालोनी के लोगो ने ही वीडियो बनाया और जबलपुर एस पी को भेजा। जबलपुर एस पी ने तत्काल ही कालोनी में पुलिस बल भेजा और स्थिति नियंत्रण में की। जबलपुर एस पी ने चौरई के थानेदार की हरकत मय वीडयो छिन्दवाड़ा एस पी मनीष खत्री को बताई। एस पी ने चौरई थानेदार को निलंबित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार चौरई टी आई संजय भलावी सोमवार को छुट्टी पर अपने घर जबलपुर गए थे। वे लंबे समय तक जबलपुर में भी पदस्थ रहे हैं। जबलपुर की महंगी एनक्लेव कालोनी में उनका घर है। रात को जब वे कालोनी पहुंचे तब शराब के इतने ज्यादा नशे में थे कि कार ड्राइव करते भी नही बन पा रहा था। कॉलोनी के गेट पर पर्याप्त रास्ता होने के बावजूद भी वे अपनी कार नहीं निकाल पा रहे थे। ऐसे में उन्होंने कार से उतरकर कालोनी में हंगामा कर दिया। नशे में टी आई ने लोगो को भद्दी – भद्दी गालियां दी और पत्थर उठाकर कालोनी में खड़ी अन्य कारो के शीशे तोड़ दिए। टी आई नशे में इतने धुत्त थे कि एक के बाद एक आठ कारो के कांच उन्होंने तोड़ डाले। उनकी इस हरकत से कालोनी में खासा हंगामा खड़ा हो गया लोगो की भीड़ लग गई। लोगो ने टी आई हरकतों के मोबाइल पर वीडियो भी बनाए और जबलपुर एस पी को भेजे। जबलपुर एस पी ने तत्काल ही पुलिस चौकी का बल कालोनी भेजा। पुलिस ने कालोनी पहुंचकर किसी तरह नशे में चूर टी आई को उनके घर के अंदर तक भिजवाया।
घटना के बाद जबलपुर एस पी आदित्य प्रताप सिंह ने मय वीडियो के चौरई टी आई करतूत छिन्दवाड़ा एस पी मनीष खत्री को बताई। एस पी मनीष खत्री ने पुलिस सेवा और सिविल संहिता उलंघन में टी आई संजय भलावी को निलंबित कर दिया है। उनके निलंबन के साथ ही चौरई थाना का प्रभार एस आई रामकुमार ठाकुर को दिया गया है।