लावणी : महाराष्ट्र के कलाकारों ने आकर्षक नृत्यों से छिन्दवाड़ा बौद्ध विहार के कार्यक्रम का बांधा समा
डॉ आंबेडकर समता विकास समिति का वार्षिक आयोजन

छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
भारत के संविधान निर्माता डॉ आंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर छिन्दवाड़ा शहर के परासिया मार्ग पर स्थित समता बौद्ध विहार में समता विकास समिति ने सामाजिक समरसता के लिए सांस्कृतिक कार्यकर्मो का आयोजन किया जिसमें महाराष्ट्र के कलाकारों ने लावणी नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शमा बांध दिया लावणी कलाकारों ने एक से बढ़कर एक नृत्य पेश किए और अपने गीतों के माध्यम से सामाजिक एकता का संदेश भी दिया कार्यक्रम का सयोजन समीति के महासचिव सतीश गोडाने ने किया था कार्यक्रम में लावणी के अलावा भीम नाटिका और भीम गीत रोहित एंड पार्टी नागपुर ने प्रस्तुत किए कायर्क्रम में पांढुर्ना विधयक नीलेश उइके और नगर निगम छिन्दवाड़ा के महापौर बिक्रम आहके बतौर अतिथि उपस्थित थे
कार्यक्रम में स्थानीय समाज के युवाओ , बच्चों और महिलाओं ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी समीति ने इस अवसर पर समाज की प्रतिभाओं सहित कलाकारों और कार्यक्रम प्रतिभागियों का सम्मान किया अतिथियों ने उन्हें पुरुस्कार दिए
इस अवसर पर समीति के महासचिव सतीश गोंडाने ने कहा कि भारत का सविंधान ही है कि भारत आज विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है यह बाबा साहब की देन है कि भारत मे आज हर नागरिक के पास मौलिक अधिकार है बाबा साहब के सविंधान को विश्व के कई देशों ने भी अपनाया है बाबा की मान्यता आज पूरे विश्व मे महामानव के रूप में है उनकी जयंती पर समीति हर साल दो दिवसीय कार्यकर्मो का आयोजन बौद्ध विहार में करती है लावणी महाराष्ट्र का प्रमुख नृत्य है संघर्ष काल मे यह सैनिकों को जगाने के लिए किया जाता था समीति संविधान के प्रति जागरूकता के लिए यह कार्यक्रम करती है जिसमे महाराष्ट्र के कलाकारों को आमंत्रित किया जाता है
कार्यक्रम में हजारो की संख्या में लोगो ने अपनी उपस्थिति देकर बाबा साहब को याद किया कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ आंबेडकर समता विकास समिति के निर्वाचित अध्यक्ष सुभाष नागले , दादाराव मोडघरे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष छविता खांडेकर कोषाध्यक्ष मयंक गजभिए , पत्रकार अतुल गजभिए छवि खांडेकर सीमा ताई गेडाम, निरंजन रंगारे प्रमोद रंगारे राजू गणवीर सीमा ताई गेडाम, राजू गणवीर चंद्रशेखर बंसोड, डीडी गजभिए , बीएस दवनडे ,डॉ, गेडाम, एसके गेडाम हरदास लोखंडे, सहित समिति के समस्त सदस्यों का योगदान रहा कार्यक्रम में बुद्ध वंदना झंडा वंदन , बुद्ध वंदना धम्म वंदना संघ वंदना कर भगवान बुद्ध एवं बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण किए गए
सामाजिक संगठनों ने मिलकर एक साथ निकाली सामूहिक रैली ..
सविंधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर समता बौद्ध विहार से 18 सामाजिक संगठनों ने सामूहिक रैली निकाली रैली में युवाओ ने जमकर नाच- गाना किया जय भीम के नारे लगाए रैली समता बौद्ध विहार से होते हुए पूजा लाज ,मोहन नगर षष्ठी माता मंदिर , डॉ आंबेडकर स्मारक ,जेल तिराहा फवारा चौक राजीव भवन ,राज पाल चौक ,वाल्मीकि वार्ड ,पुराना पावर हाउस ,छोटा तालाब ,तिलक मार्केट , लाल बाग, भाजपा कार्यालय , ऊंट खाना ,मेडिकल कालेज होते हुए डॉ आंबेडकर स्मारक और फिर वापस बौद्ध बिहार पहुंची जहां सामूहिक भोज के साथ ही प्रतिभा सम्मान और पुरुस्कार वितरण समारोह किया गया रैली का मार्ग में सामाजिक ,व्यापारिक औऱ राजनैतिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने स्वागत – सत्कार किया
रैली के दौरान महिलाएं , बच्चे सफेद कपड़े पहन के और बाबा साहब की टोपी लगाकर, नीला,दुपट्टा में नीला झंडे लेकर चल रहे थे रैली में अजाक्स संगठन ,, त्रिरत्न जन कल्याण समिति चंदनगांव सुजाता महिला मंडल चंदन गांव नुनारिया मेहरा समाज वाल्मीकि समाज रविदास समाज मेरा समाज मातंग समाज आदिवासी समाज डेहरिया समाज जय संगठन आदिवासी संगठन भीम सेना बंशकार समाज कतिया समाज भीम आर्मी बामसेफ रविदास समाज, राष्ट्रीय क्रांति मोर्चा, सहित सामाजिक संगठनों के सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए