गुरैया सब्जी मंडी में पसरी गंदगी देख भड़की कलेक्टर शीतला पटले ,मंडी निरीक्षक को लगाई फटकार
छिन्दवाड़ा शहर में नगर निगम कर रहा स्वच्छता सर्वेक्षण -2023 की तैयारियां

छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिन्दवाड़ा शहर की गुरैया सब्जी मंडी की सफाई व्यवस्था निजी ठेके पर है लेकिन साफ – सफाई यहां कभी रहती ही नही है मंडी के व्यापारी हो या फिर यह पहुचने वाले किसान और चिल्हर सब्जी विक्रेता गंदगी के बीच ही व्यवसाय को मजबूर रहते है शनिवार को कलेक्टर शीतला पटले स्वच्छता निरीक्षण पर यहां जब पहुंची तो गंदगी देख भड़क गई और मंडी निरीक्षक को जमकर फटकार लगाई है नाराजगी जताते हुए उन्होंने मंडी निरीक्षक को स्वच्छता रखने के कड़े निर्देश दिए है यहां उन्होंने सफाई व्यवस्था के अलावा गुरैया रोड के निर्माण और चौड़ीकरण में आ रही दिक्कत की जानकारी लेकर मार्ग के अतिक्रमण हटाने के आदेश भी दिए है इस अवसर पर निगम कमिश्नर राहुल सिंह ,कार्यपालन यंत्री ईश्वरी चंदेली सहित स्वच्छता अधिकारी भी उनके साथ थे
कलेक्टर ने स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी में मंडी के साथ ही शहर के दर्जन भर से ज्यादा क्षेत्रो का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था देखी है स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में शामिल छिन्दवाड़ा शहर में दिल्ली की सर्वे टीम की दस्तक होने को है ऐसे में नगर निगम शहर में स्वच्छता की कवायद में लगा है
कलेक्टर शीतला पटले ने मुख्य रूप से शहर के आवासीय और व्यावसायिक क्षेत्रों में तैयारियो का निरीक्षण किया उन्होंने शहर के गुलाबरा, वीआईपी रोड, राम मंदिर, छोटा बाजार, मेन रोड , छोटा तालाब का निरीक्षण किया और एरकॉन्स सिटी भी पहुंची थी इस दौरान उन्होंने नागरिकों से स्वच्छता के संबंध में चर्चा की । कम्युनिटी होम कंपोस्टिंग, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन सहित सफाई की जानकारी ली एरकॉन्स सिटी समीति के अध्यक्ष से चर्चा कर कालोनी को शहर में स्वच्छता मॉडल के रूप में विकसित करने कहा है कलेक्टर शीतला पटले ने वार्ड में महिला सफाई कर्मचारियों से भी बात की और डयूटी टाइम से लेकर निगम से मिलने वाले स्वछता साधन और वेतन के बारे में बात की है