सुबह – सुबह छिन्दवाड़ा में बड़ा हादसा: चौरई बायपास पर “एस एम टी” ट्रेवल्स की जबलपुर जा रही बस में लगी अचानक आग
टायर "बस्ट" होने से हादसा, यात्री सुरक्षित

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
छिन्दवाड़ा – जबलपुर मार्ग पर सोमवार की सुबह चौरई बायपास पर करीब 8 बजे बड़ा हादसा हो गया है। यहां एस एम टी ट्रेवक्स की बस में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते बस जलकर ” राख ” हो गई। समय रहते ही ” यात्री” बस से तत्काल उतर गए थे।यह बस छिन्दवाड़ा से सुबह 7 बजे यात्रियों को लेकर ” जबलपुर रवाना हुई थी।
जानकारी के अनुसार “एस एम टी” ट्रेवल्स की बस क्रमांक एम पी- 28 – 1368 सुबह सात बजे छिन्दवाड़ा से जबलपुर मार्ग के यात्रियों को लेकर रवाना हुई थी। करीब आठ बजे यह बस चौरई के पास बायपास से गुजर रही थी कि तभी अचानक जोर के “धमाके” के साथ बस का पिछला टायर ” बस्ट” हो गया । टायर के “बस्ट” होते ही चिंगारी निकली और बस ने आग पकड़ ली। आग लगते ही यात्रियों में अफरा- तफरी मच गई। तत्काल ही बस में सवार यात्री बस से उतर गए। आग बुझाने का ” मौके” पर कोई इंतजाम ना होने से बस में आग तेजी से बढ़ी और जलकर देखते ही देखते ” राख” हो गई। इस दौरान कई यात्रियों को बस से अपना सामान उतारने का मौका भी नही मिल पाया। कुछ यात्रियों का सामान भी बस में जलकर राख हो गए।
बस को ड्राइवर दिलीप चला रहा था कंडक्टर अर्जुन सवारियों से किराया ले रहा था। टायर फटते ही दोनो भी बस से उतर गए थे। बस में लगी आग को वे भी काबू नही कर पाए क्योंकि मौके पर कोई मदद के साधन नही थे। इस दौरान यात्रियों ने ” चौरई” पुलिस को खबर की । पुलिस यहां नगर पालिका चौरई की फायर ब्रिगेड सहित पहुंची लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। बस जलने के बाद “फायर ब्रिगेड” यहां पहुंची थी।
यात्रियों के अनुसाए बस 40 सीटर थी लेकिन बस में 60 से ज्यादा यात्री थे। इनमें अधिकांश परीक्षार्थी थे जो परीक्षा देने जबलपुर जा रहे थे। हादसे के बाद दूसरी बस से यात्रियों को रवाना किया गया। चौरई पुलिस घटना की जांच कर रही है। शुक्र की बात है कि हादसे में कोई “जनहानि” नही हुईं हैं। बस की कीमत करीब 20 लाख बताई गई है।