भाजपा की जनआशीर्वाद यात्रा में छिन्दवाड़ा आएंगे यू पी के सी एम योगी “आदित्यनाथ” और केंद्रीय मंत्री “स्मृति ईरानी”
तीन दिन जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में होगा भाजपा का धुंआधार जनसंपर्क

14, 15 और 16 सितंबर को छिन्दवाड़ा में भाजपा की “जनआशीर्वाद यात्रा”
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
भाजपा अपने मिशन छिन्दवाड़ा को परवान चढ़ाने अब “जनआशीर्वाद” यात्रा में जिले के शहर ग्रामीण अंचलों में “मतदाताओं” से सीधा संवाद करेगी।पार्टी ने जिले के लिए “यात्रा” का कार्यक्रम तय कर दिया है। यात्रा के दौरान बड़ी “जनसभाएं” भी होंगी जिसमे पार्टी के “दिग्गज” नेता आएंगे। पार्टी में इस दौरान उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री “योगी आदित्यनाथ” और केंद्रीय मंत्री “स्मृति ईरानी” की सभा भी होगी।
सोमवार को पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता “दुर्गेश केसरवानी” छिन्दवाड़ा आए। पार्टी जिला कार्यालय में उन्होंने “मीडिया” को छिन्दवाड़ा में “जनआशीर्वाद” यात्रा की जानकारी देते हुए बताया कि छिन्दवाड़ा में यात्रा तीन दिन 14 ,15 और 16 सितंबर को रहेगी। जिले के सातों विधानसभा क्षेत्र छिन्दवाड़ा, चौरई, सौसर, पांढुर्ना, जुन्नारदेव , परासिया, और अमरवाड़ा जाएगी। यात्रा जिले में तीन दिन में 414 किलोमीटर क्षेत्र का भृमण कर 4 लाख से ज्यादा “मतदाताओं” से संवाद करेंगे। यात्रा के लिए 16″ रथ” रवाना किए जाएंगे। जिसमे स्थानीय नेताओं के साथ नियुक्त पार्टी के यात्रा प्रभारी रहेंगे। यह यात्रा जिले के शहरी और ग्रामीण अंचलों में जाएगी।
इस दौरान विधानसभा मुख्यालयों में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की “जनसभा” भी होगी। 16 सितंबर को केंद्रीय मंत्री “स्मृति ईरानी” का कार्यक्रम फाइनल हो चुका है। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री “योगी आदित्यनाथ” का कार्यक्रम फाइनल होना है। जिला स्तर पर सभाओं के स्थल तय होंगे। उन्होंने कहा कि छिन्दवाड़ा में “सातों” विधानसभा सहित लोकसभा जीतने का पार्टी ने लक्ष्य तय किया है।
प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश केसरवानी ने कहा कि कांन्ग्रेस के पास “आरोप” लगाने के अलावा जनता को बताने कोई “उपलब्धि” नही है। छिन्दवाड़ा में ” बाबा बागेश्वर और “पंडित प्रदीप मिश्रा” की कथाओं का कांग्रेस को कोई लाभ नही होने वाला है। उन्होंने कहा कि “कमलनाथ ” ने पिछले चुनाव में 973 ” वचन” दिए थे जिनका वचन पत्र में उल्लेख था किंतु कितने वचन निभाए गए यह जनता जानती है। भाजपा मध्यप्रदेश में बहुमत के साथ फिर सरकार बनाएगी।
कांफ्रेंस में भाजपा के जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू , जुन्नारदेव के पूर्व विधायक नत्थन शाह पार्टी के जिला प्रवक्ता संदीप चौहान भी मौजूद थे। पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि “कमलनाथ” ने अपने वचनों को नही निभाया था। प्रदेश में ना किसानों की कर्ज माफी हो पाई ना बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता मिला इतना ही नही कमलनाथ ने कन्यादान की राशि दी ना ही सब्सिडी बल्कि गरीबो के लिए संचालित योजनाए बंद कर दी थी। भाजपा गरीब कल्याण के लिए योजनाएं बनाती है ना कि चुनावी वादों के लिए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने “लाडली लक्ष्मी के बाद लाडली बहना” योजना बनाई इसकी घोषणा भाजपा ने अपने चुनावी घोषणापत्र में नही की थी।