छिन्दवाड़ा में बड़ा हादसा : स्टाप डेम की रिटर्निंग वाल ढही, दबकर तीन मजदूरो की मौत, एक घायल
जल ग्रहण मिशन में भ्र्ष्टाचार का स्टाप डेम
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिन्दवाड़ा में रविवार की दोपहर बड़ा हादसा हो गया है । इस हादसे में तीन मजदूरों की घटना स्थल पर ही जान चली गई है। एक मजदूर को घायल अवस्था मे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है ।हादसा जनपद मोहखेड़ के ग्राम कुकड़ी खापा के पास हुआ है। यहां जल ग्रहण मिशन में बन रहे एक स्टाप डेम की रिटर्निंग वाल ढहने से दीवार के मलबे में दबकर तीन मजदूर काल के गाल में समा गए हैं । घटना इतनी बेदर्द थी कि मजदूरों को दीवार के मलबे में दबने के बाद तत्काल नही निकाला जा सका। घटना के करीब दो घण्टे बाद जे सी बी और क्रेन से जब मलबा हटा तब शव उठाए जा सके। इस घटना ने जल ग्रहण मिशन के नाम पर चल रहे भ्र्ष्टाचार की पोल खोल कर रख दी है। मिशन में घटिया निर्माण का यह अकेला डेम नही है बल्कि हर गांव में ऐसे डेम खड़े हैं जो या तो पिछली बरसात में बह गए हैं या आने वाली बरसात में बह जाएंगे।
बताया गया कि यहां कुकड़ी खापा से करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर चिखली , जमुनिया और कुकड़ी खापा तीन गांव को जोड़ने वाले जंगल के इलाके में जल ग्रहण मिशन में एक स्टापडेम बनाया जा रहा था । रविवार को मजदूरों की छुट्टी का दिन रहता है लेकिन इस डेम ठेकेदार रविवार को भी मजदूरों से काम करा रहा था । मजदुर काम मे जूट थे कि स्टाप डेम की रिटर्निंग वाल अचानक डह गई इस दौरान दीवार के मलबे में तीन मजदूर दब गए जिनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। डेम में 11 मजदूर काम कर रहे थे अन्य मजदूरों ने उन्हें निकालने की कोशिश की लेकिन कामयाब नही हो पाए। गम्भीर रूप से घायल एक मजदुर को जिला चिकित्सालय लाया गया है
घटना की खबर पर ब्लाक के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लेने के बाद क्रेन और जे सी बी मंगाकर मलबा हटवाया गया तब कही मजदूरों के शव निकाले जा सके हैं । घटना दोपहर करीब दो बजे की है और शव शाम पांच बजे के बाद निकले हैं। घटना में मृत मजदूर बिछुआ ब्लाक के सागर गांव के है जिनके नाम जित्तू बन्धनपात्री, गणेश पिता संपत , रामकिशोर सिंगारे बताए गए हैं शिव प्रसाद नाम का मजदूर घायल है जिसका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
बताया गया कि जल ग्रहण मिशन में जिला पंचायत ने रिलायंस फाउंडेशन को थोक में जल ग्रहण मिशन का कार्य दिया है । फाउंडेशन पेटी कॉन्ट्रेक्टर से यह कार्य करा रहा था कि भ्र्ष्टाचार की रिटर्निंग वाल रविवार को ढह गई जिसमें तीन मजदूरों की जिंदगी खत्म हो गई हैं।घटना की खबर पर एस डी ओ पी , तहसीलदार थाना प्रभारी , जनपद सी ई ओ मौके पर पहुंचे थे । अधिकारी इस घटना को छिपाने का प्रयास में लगे थे ।
शव निकाले जाने के बाद मोहखेड़ पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है खास बात यह है कि इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद जिले का कोई बड़ा अधिकारी मौके पर पहुंचा ना ही कोई नेता । मजदूरों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे जिन पर भ्र्ष्टाचार की दीवार ने कहर ढा दिया है।