गुरैय्या फार्म हाउस में पकडाया बड़ा जुआ, 1 लाख 21 हजार नगद जब्त
रेड में आठ जुआरी पकड़ाए, बाइक और मोबाइल भी किए जब्त

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिन्दवाड़ा के चर्चित गांव गुरैय्या के एक फार्म हाउस में बड़ा जुआ फड़ चल रहा था। देहात थाना पुलिस ने जब मंगलवार की देर रात इस जुआ फड़ पर छापा मारा तो आठ जुआरी पकड़े गए। फड़ से 1 लाख 21 हजार 180 रुपया नगद बरामद किया गया है। पुलिस ने जुआरियों को मौके से ही अरेस्ट कर लिया और उनके मोबाइल सहित बाइक भी जब्त कर ली है।
जानकारी के अनुसार यह जुआ फड़ गुरैय्या में प्रशांत आलोनकर के फार्म हाउस में जमा था। कहा जा रहा है कि यह फड़ लंबे समय से संचालित था दूर – दूर से जुआरी यहां रात में जुआ खेलने जुटते थे। यह फार्म हाउस गुरैय्या के बजरंग नगर में है। लोगो को रोज – रोज रात में यहां आवारा तत्वों की जमावट से परेशानी होने लगी तब सूचना पुलिस तक पहुंच गई कि फार्म हाउस में रोज रात में जुआ फड़ जम रहा है।
खबर पर एस पी विनायक वर्मा और सिटी एस पी प्रियंका पांडेय से मार्गदर्शन लेकर देहाय थाना टी आई जी एस धुर्वे ने तत्काल ही रेड टीम तैयार की और रात में फार्म हाउस पर धावा बोल दिया। घेराबंदी इतनी तगड़ी थी कि किसी जुआरी को भागने का मौका ही नही मिला और आन द स्पॉट आठ जुआरी धर लिए गए।
पुलिस को फार्म हाउस के कमरे में जुआरी जुआ खेलते हुए मिले जहां दांव पर लगे 1 लाख 21 हजार 180 रुपया नगद बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आठो जुआरियों को अरेस्ट कर मौके से उनकी करीब तीन लाख कीमत की 6 बाइक और 1 लाख 30 हजार कीमत के 9 मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं।
देहात टी आई जी एस धुर्वे ने बताया कि रेड में कुल 5 लाख 51 हजार 180 रुपया का मश्रुका ब्रांड किया गया है। पकड़े गए जुआरियों में मयूर साहू निवासी गांगीवाड़ा, राजेंद्र सिंह निवासी कुकडा जगत, दिलीप राठौर निवासी परासिया,नीरज रघुवंशी निवासी धरम टेकरी, गजानंद भरद निवासी चंदन गांव, प्रकाश सिंह निवासी मोहन नगर, प्रशांत लोनखर निवासी गुरैया,प्रदीप सिंह निवासी बरारीपुरा छिंदवाड़ा शामिल है।
फार्म हाउस में छापा मारने के लिए टी आई जी. एस. उईके, प्रधान आरक्षक 565 लीलाधर कुसमरिया, अरुण शर्मा, योगेंद्र बेलवंशी, चालक प्रधान आरक्षक बिजेंद्र कुसरे ,आरक्षक, सुनील परते, सौरव सलामे, गजानंद मर्रापे, ओमवीर जाट,मैनसिंह उइके मौके पर घेराबंदी के लिए पहुंचे थे।