छिन्दवाड़ा- मंडला फोर्ट ट्रैक पर नैनपुर – मंडला ट्रेन का भी श्री गणेश
केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते और डी आर एम नमिता त्रिपाठी ने किया शुभारंभ
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
रेलवे बोर्ड ने छिन्दवाड़ा – नैनपुर ट्रेन के बाद छिन्दवाड़ा – मंडला फोर्ट ट्रैक पर अब नैनपुर से मंडला के बीच भी ट्रेन सेवा शुरू कर दी है। 21 जून बुधवार को केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते और नागपुर मण्डल डी आर एम नमिता त्रिपाठी ने मंडला रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन को 13. 15 बजे हरी झंडी दिखाकर समारोह पूर्वक रवाना किया है। ट्रेन का टाइम टेबल पहले ही जारी कर दिया गया था। नैनपुर- मंडला फोर्ट के लिए छिन्दवाड़ा – नैनपुर ट्रेन का ही विस्तार किया गया है।
छिन्दवाड़ा – नैनपुर ट्रेन क्रमांक 08271 का प्रतिदिन नैनपुर में 6 घंटे 45 मिनिट का हॉल्ट रहता है यह हॉल्ट अब 3 घण्टे 40 मिनिट का होगा। इस बीच ही यह ट्रेन प्रतिदिन मंडला फोर्ट जाएगी। इस तरह यह भी कहा जा सकता है कि छिन्दवाड़ा – नैनपुर ट्रेन अब छिन्दवाड़ा – मंडला फोर्ट ट्रेन भी कहलाएगी।
यह ट्रेन नैनपुर- मंडलाफोर्ट- नैनपुर के नाम से शुरू की गई है जिसे 08285 और 08286 क्रमांक दिया गया है। टाइम टेबल के अनुसार छिन्दवाड़ा – मंडला फोर्ट ट्रेन प्रतिदिन नैनपुर से 11बजकर 45 मिनिट पर नैनपुर से रवाना होकर 12 बजकर 50 मिनिट पर मंडला पहुँचेगी और मंडला से 1 बजकर 15 मिनिट पर रवाना होकर 2 बजकर 20 मिनिट पर नैनपुर आएगी।
नैनपुर में यह ट्रेन 3 घण्टे 40 मिनिट हाल्ट पर रहेगी और फिर शाम 6 बजे ट्रेन क्रमांक 08272 बनकर छिन्दवाड़ा के लिए रवाना होगी। मंडला फ़ोर्ट के शुरू होने पर छिन्दवाड़ा – नैनपुर ट्रेन की नियमित सेवा के समय मे कोई बदलाव नही किया गया है। छिन्दवाड़ा – नैनपुर के लिए टाइमिंग यथावत रहेगी।
रेलवे बोर्ड ने अमान परिवर्तन में छिन्दवाड़ा – मंडला फोर्ट तक के नैरोगेज ट्रेक को ब्रॉडगेज में परिवर्तित करने की मंजूरी दी थी। करीब आठ साल की अवधि में इलेक्ट्रिफिकेशन सहित यह ट्रैक बनकर तैयार हुआ है।जिसमे पहले चरण में गत 24 अप्रैल को छिन्दवाड़ा – नैनपुर ट्रेन शुरू की गई और अब दो माह बाद 21 जून को इसी ट्रेन को बढ़ाकर नैनपुर – मंडला ट्रेन भी शुरू कर दी गई है।
छिन्दवाड़ा से मंडला ट्रैक 182 किलोमीटरका है करीब 806 करोड़ की लागत से इसे तैयार किया गया है । ट्रैक के बीच 12 रेलवे स्टेशन मंडला फोर्ट, चिरई डोंगरी, नैनपुर ,केवलारी ,पलारी ,कान्हीवाड़ा , भौमा ,सिवनी ,पीपरडाही ,काराबोह ,झिलमिली,और 15 पैसेंजर हाल्ट में चौरई सहित 15 छोटे स्ट्रेशन है । ट्रेक में 25 बड़े और 254 छोटे पुल बनाए गए हैं।छिन्दवाड़ा – मंडला फोर्ट रेलवे का सबसे पुराना नैरोगेज मार्ग था जिसे यूनिगेज योजना में शामिल कर ब्रॉडगेज में परिवर्तित किया गया है।इस मार्ग के ब्रॉडगेज में परिवर्तित होने से अब मध्यप्रदेश नैरोगेज रेलवे मार्ग से शत – प्रतिशत मुक्त हो गया है। छिन्दवाड़ा से सीधे मंडला और मंडला से सीधे छिन्दवाड़ा की यात्रा करने वाले यात्रियों को नैनपुर में करीब चार घण्टे का इंतजार करना पड़ेगा इस वजह से नागपुर मण्डल ने इस ट्रेन को नैनपुर- मंडला फोर्ट ट्रेन नाम दिया है।
छिन्दवाड़ा – नैनपुर ट्रेन के चार फेरे ..
ट्रेक पर छिन्दवाड़ा – नैनपुर ट्रेन के चार फेरे नियमित है। इनमे पहले फेरे में ट्रेन छिन्दवाड़ा से सुबह 7 बजे रवाना होकर 8.43 बजे सिवनी और 11.15 बजे नैनपुर दूसरे फेरे में छिन्दवाड़ा से शाम 6 बजे रवाना होकर शाम 7.25 पर सिवनी और रात 10 बजे नैनपुर पहुँचती है। इसी तरह नैनपुर से पहले फेरे में सुबह 5 बजे रवाना होकर सुबह 6.32 पर सिवनी और सुबह 8.20 पर छिन्दवाड़ा आती है। नैनपुर से ही दूसरे फेरे में शाम 6 बजे रवाना होकर शाम 7.30 बजे सिवनी और रात 10 बजे छिन्दवाड़ा आती है।