केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के वाहन की चपेट में आया बाइक सवार, घटना स्थल पर ही मौत, दो मासूम बच्चे भी घायल
नरसिंहपुर जाते समय छिन्दवाड़ा के सिंगोड़ी बायपास पर हादसा

-Metro City News-
♦ छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
छिन्दवाड़ा सिटी में जनसम्पर्क अभियान के बाद नरसिंहपुर जाते समय केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। घटना में मृतक के दो मासूम बच्चे भी घायल है। घायलो को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया है। सिंगोड़ी पुलिस घटना की विवेचना कर रही है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को दोपहर तीन बजे तक केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल छिन्दवाड़ा सिटी में भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के साथ जनसम्पर्क में थे। इसके बाद वे कार से नरसिंहपुर के लिए रवाना हुए थे कि सिंगोड़ी बायपास के नजदीक मोड़ पर उनकी कार की चपेट में अचानक एक बाइक सवार आ गया। इससे पहले की कुछ समझ आता बाइक सवार कार की तेज रफ्तार के साथ घिसट गया। घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई साथ ही बाइक में सवार दो मासूम बच्चे भी गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें तत्काल ही एम्बुलेंस से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया है।
बताया गया कि मृतक 32 वर्षीय निरंजन चंद्रवंशी भूला मोहगाँव का निवासी हैं जो अपने दो बच्चों निखिल 4 साल और संस्कार 7 साल को बाइक में बिठाकर स्कूल से घर जा रहा था कि बायपास मोड़ पर वह अचानक कार की चपेट में आ गया और हादसा हो गया। तत्काल तीनो को एम्बुलेंस से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया किन्तु निरंजन चंद्रवंशी की घटना स्थल पर ही मौत हो चुकी थी। उसके दोनो मासूमो का उपचार चल रहा है। सिंगोड़ी पुलिस घटना की जांच कर रही है। हादसे के बाद बायपास पर भीड़ जमा हो गई थी और अब अस्पताल में भी भीड़ जमा है।
घटना में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल बाल- बाल बचे हादसे में उन्हें भी चोट आई है। इस दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क से खेत मे उतर गई थी। कार केंद्रीय मंन्त्री सहित ड्राइवर और उनका स्टाफ सवार था। बाइक सवार को बचाने के लिए कार को नियंत्रित करते समय कार जमकर अनियंत्रित हो गई थी और सड़क से लगे खेत मे उतर गई थी। घटना में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल को भी चोट लगी है।