भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक साहू बंटी ने बदला छिन्दवाड़ा की राजनीति का कलेवर
29 अप्रैल को जन्म दिवस पर विशेष

-
युवा मोर्चा से भाजपा जिला अध्यक्ष तक का सफल राजनैतिक सफर
-
कांग्रेस शासनकाल में मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ लड़ा था छिन्दवाड़ा विधानसभा का उपचुनाव
-
कोरोना काल मे दिखाया था सेवा का अजब – गजब जज्बा
-
भाजपा के जिला संगठन को दी नई ऊर्जा
-
भावी चुनाव को लेकर संभाल रहे है पार्टी का मोर्चा
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
भाजपा के जिला अध्यक्ष विवेक साहू बंटी अभी सांसद है ना विधायक लेकिन छिन्दवाड़ा जिले के लिए वे पार्टी लाइन पर इससे कम भी नही है जिले में भाजपा संगठन की राजनीति को उन्होंने नया कलेवर देकर बदलकर रख दिया है अब तो आलम यह है कि जो जनता के बीच रहेगा जनता के लिए कार्य करेगा वही संगठन में भी रहेगा औऱ चुनाव मैदान में भी …भाजपा की इस बदली राजनीति से अब छिन्दवाड़ा की राजनीति में नया नजारा बनने की संभावनाएं बलवती हो चली है
कांग्रेस के लिए पहले छिन्दवाड़ा का रण खाली था किन्तु अब चुनौती खड़ी नजर आती है वो भी इतनी कि समय के पहले ही कांग्रेस को भी लगने लगा है कि छिन्दवाड़ा में भाजपा चुनौती है इसके चलते उसे भी कमर कसने की जरूरत का अहसास होने लगा है यह सब नजारा छिन्दवाड़ा के राजनैतिक परिदृश्य में पहले ना था किन्तु भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक साहू की रणनीतिक सक्रियता ने छिन्दवाड़ा की राजनीति में यह बड़ा उबाल मचा रखा है
मात्र 40 साल की उम्र में उनके जिला अध्यक्ष बनने से जिले के संगठन में मठाधीश बनकर बैठे नेताओ और उनके बीच नई सोच नया काम का पीढ़ीगत अंतर आ गया है किंतु वे कभी भी अपने वरिष्ठों का मार्ग दर्शन लेना नही भूलते है तो भी भाजपा के संगठन में भी आंतरिक उठा पटक कुछ इस तरह की नजर आती है कि बिना जन सक्रियता के घर बैठे नेता समझने वाले नेता घर ही बैठ गए है ऐसे में भाजपा जिला अध्यक्ष की जवाबदारियां व्यापक रूप से बढ़ गई है जिसे निभाते हुए विवेक साहू बंटी युवा ऊर्जावान ,संघर्षशील लीडर के रूप में जिले में स्थापित हो चुके है
भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक साहू बंटी आज 29 अप्रैल को अपना 44 वा जन्म दिन मना रहे है वरिष्ठ नेताओं से लेकर कार्यकताओं सहित आम जनों से बधाई और शुभकामना संदेश के साथ बधाई का सिलसिला इस मौके पर बना हुआ है पार्टी सहित मोर्चा संगठनों ने उनके जन्मदिन पर सेवा कार्यो का आयोजन किया है
डेढ़ दशक पूर्व युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष से अपना राजनैतिक सफर शुरू कर उन्होंने अपनी संगठन क्षमता और कार्य प्रणाली से ना केवल भाजपा के जिला अध्यक्ष पद को हासिल किया बल्कि जिले के प्रति जवाबदारियों को संजीदगी से निभा कर सफल होते हुए अब छिन्दवाड़ा जिले में भाजपा की राजनीति के शिखर पुरुष है राजनैतिक ,सामाजिक और धार्मिक कार्यो के साथ ही सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के पार्टी मिशन को अपनी जन सेवा में ढालकर विवेक साहू बंटी अब जिले की राजनीति में भाजपा की सबसे बड़ी ढाल है छिंदवाड़ा की राजनीति में उभरा यह युवा नेतृत्व जिले के युवाओ की प्रेरणा है कांग्रेस की सरकार के दौरान छिन्दवाड़ा विधानसभा से पार्टी ने उन्हें मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा गया था यह मध्यप्रदेश का सबसे चर्चित चुनाव था इस दौरान उन्होंने पार्टी के लिए विषम परिस्थितियों में कड़ा संघर्ष किया था इस चुनाव के बाद हुए संगठन चुनाव में ही इस उन्हें पार्टी का जिला अध्यक्ष बनाया गया था
पार्टी में विरोधियों को लग रहा था कि 6 माह पहले हुए निकाय और पंचायत चुनाव के जिला मुख्यालय में बेहतर परिणाम ना मिलने पर उन्हें जिला अध्यक्ष पद से हटा दिया जाएगा लेकिन पार्टी के मंथन में यह बात सामने आई कि चुनाव तो जीत रहे थे लेकिन उन्हें जिला अध्यक्ष पद से हटाने के लिए ही पार्टी के अन्य नेताओं ने ही पार्टी के साथ सेबोटेज को अस्त्र के रूप में इस्तेमाल किया था किंतु पार्टी के दिग्गजो ने उन्हें शस्त्र ज्ञान कराकर उनका कार्यकाल ना केवल बढ़ा दिया है बल्कि भावी विधानसभा और लोकसभा चुनाव की तैयारी की बड़ी जवाबदारियां भी दे रखी है
भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक साहू बंटी ने जिले में भाजपा की राजनीति में नए प्रयोग भी किए है उन्होंने छिन्दवाड़ा स्वाभिमान यात्राओ का आयोजन कर पार्टी को कांग्रेस के प्रति अति आक्रामक बनाकर भाजपा की धार को इतना तेज किया है कि अब भाजपा का मंच हर मुद्दे पर मुखर है और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित उनके सांसद बेटे नकुलनाथ को घेरती दिखाई देती है इतना ही नही छिन्दवाड़ा में केंद्रीय मंत्री अमित शाह की सभा हो या फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की हर सभा को सफल बनाने का टास्क भी उन्होंने सफलता के साथ पूरा कर भविष्य का भरोसा भी हासिल कर रखा है
जिले का शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण लगातर दौरे प्रवास के साथ संगठन के कार्यो की समीक्षा उनकी नियमितता में शामिल है बूथ जीता तो चुनाव जीता के फार्मूले पर वे लगातार बूथ ,शक्ति केंद और मण्डल से लेकर जिला स्तर तक संगठन को शक्तिशाली बनाने के महाअभियान में सबसे ज्यादा समय खपाते है भाजपा कार्यालय को भी उन्होंने व्यवस्थित और लग्जरी स्वरूप दिया है
विवेक साहू बंटी सफल व्यवसाई और कारोपेरेटर है ज्वेलर्स ,आटोमोबाइल ,लॉजिंग – बोर्डिंग ,मैरिज लॉन ,रेस्टारेंट जैसे बड़े व्यवसाय के वे संचालक भी है समाज सेवा के कार्यो में उनका योगदान धार्मिक आयोजनों में उनकी सहभागिता किसी से छिपी नही है शहर में हर साल भागवत ,मानस या फिर देवी और शिव पुराण के बड़े आयोजन भी वे करते है
कोरोनाकाल में उनकी जनसेवा को हर कोई याद रखता है चाहे वह जरूरत मन्दो तक राशन किट का वितरण हो या फिर लंच पैकेट , कोरोना टेस्टिंग हो या इंजेक्शन और दवा पहुचाने का कार्य अपनी टीम के साथ वे अपनी जान की बाजी लगा दिए थे यह वह दौर था तब वैक्सीन नही आई थी बंटी साहू कोरोनो किट पहनकर जिला अस्पताल के कोरोनो वार्ड तक मे व्यवस्त्था देखने पहुंच गए थे शहर में बंद पड़े बोरिया ऑक्सीजन प्लाट को इस दौरान अपने प्रयासों से शुरू कराकर उन्होंने सच्ची मानव सेवा की थी कि जिले में ऑक्सीजन की कमी नही हुई बल्कि प्रदेश के 12 जिलो तक यहां से ऑक्सीजन सिलेंडर भेजे गए थे बंटी साहू युवा है और दिग्गज नेताओं के मार्ग दर्शन में छिन्दवाड़ा में विधानसभा और लोकसभा चुनाव की रणनीति में पार्टी के एक मात्र जीत और केवल जीत के लक्षय को लेकर आगे बढ़ रहे है