सेवा भावी कार्यकर्मो के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक साहू बंटी ने मनाया अपना 44 वां जन्म दिन
छिन्दवाड़ा में सातों विधानसभा सहित लोक सभा चुनाव की जीत को बताया लक्ष्य
BJP Chhindwara District President Vivek Sahu Celebrate Birth Day –
♦ छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
भाजपा के जिला अध्यक्ष विवेक साहू बंटी ने चमक – दमक से दूर बिना सेलिब्रेशन पार्टी नाच – गाना के सादगी और सेवा भावना के साथ अपना 44 वां जन्मदिन मनाया। खास बात यह रही कि स्वयं उन्होंने अपने शुभ चिंतकों ,मित्रों और पार्टी कार्यकर्ताओं को ऐसे किसी भी आयोजन से मना कर केवल जनसेवी कार्य करने के लिए प्रेरित किया था । उनके जन्म दिन पर नगर मोर्चा ने परासिया मार्ग स्थित कार्यालय में रक्त दान शिविर लगाया जिसमे जरूरत मन्दो के लिए युवाओ ने 100 यूनिट रक्तदान जिला अस्पताल के ब्लडबैंक के लिए किया है भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक साहू बंटी ने जन्म दिन पर शहर के गौ – धूलि आश्रम में वृद्धों के बीच पहुंचकर उनकी सेवा की और आशीर्वाद लिया इतना ही नही शहर के मंदिरों में पहुंचकर पूजा – अर्चना की और स्टेशन रोड सहित वाल्मीकि वार्ड स्थित गुरुद्वारा में मत्था भी टेका ऊँट खाना स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में बच्चों के बीच पहुंचकर उन्हें टिफिन बॉक्स भेंट किए
भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक साहू बंटी के जन्म दिन पर नगर युवा मोर्चा के अध्यक्ष बिट्टू मण्डराह ने शहर में 40 स्थानों पर प्याऊ बनवाए जिनका शुभारम्भ उन्होंने फीता काटकर किया इस अवसर पर पार्टी कार्यालय में भी कार्यकर्ताओ ने उनका अभिनंदन किया साथ ही कार्यालय में दिन भर उन्हें बधाई देने वालो का तांता लगा रहा इस दौरान शुभ चिंतकों पुष्प गुच्छ ,फूलमाला ,मिठाईयां ,उपहार लेकर पहुंचे थे युवा मोर्चा के साथ ही महिला मोर्चा की पदाधिकारियों ने भी कार्यालय में उनका जन्म दिन मनाया
जन्म दिन पर भाजपा जिला अध्यक्ष अपने प्रति लोगों के स्नेह और विस्वास से अभिभूत नजर आए सबका अभिवादन उन्होंने सहर्ष स्वीकार करते हुए सेवा ही परम धरम को अपने जीवन का ध्येय बताया उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विकसित भारत और विकसित मध्यप्रदेश में छिन्दवाड़ा जिले का बड़ा योगदान हो इसके लिए अगले चुनाव में जिले की सातों विधानसभा और लोकसभा का चुनाव जीतना ही पार्टी का भावी लक्ष्य है इसमें जिले के हर कार्यकर्ता और जन – जन का योगदान होना चाहिए
इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं सहित जिले भर के कार्यकर्ताओं ने उन्हें फोन कर बधाइयां दी वही सोशल मीडिया पर भी बधाइयों का सिलसिला चलता रहा कार्यकर्मो में उनके साथ बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे सेवा और सादगी के साथ कार्यक्रम में अंकुर शुक्ला ,रोहित पोफली अरविंद राजपूत ,संजय जैन ,बिट्टू मण्डराह ,नरेंद्र जैन ,अमित रूपडा ,अधीर वर्मा ,रवि मालवी ,अनुज मल्होत्रा सहित कार्यकर्ताओ की पूरी टीम मौजूद थे।