कुकड़ी खापा हादसा : ठेकेदार पर दर्ज होगा गैर इरादतन हत्या का मामला
जिला अस्पताल पहुंचे भाजपा जिला अध्यक्ष , मृतको के परिजनों को पांच - पांच लाख का मुआवजा
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिन्दवाड़ा की जनपद मोहखेड ग्राम कुकड़ी खापा में स्टाप डेम निर्माण के दौरान रिटर्निंग वाल के ढह जाने से मलबे में दबकर तीन मजदूरों की मौत के मामले ने जिले को झकझोर दिया है। इस दर्दनाक हादसे की खबर भाजपा के जिला अध्यक्ष विवेक साहू बंटी ने फोन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को दी । सी एम ने घटना की जांच के साथ ही मृतको के परिजनों को पांच – पांच लाख रुपया मुआवाजा देने के आदेश दिए हैं।
शाम सात बजे तक रेस्क्यू के बाद रात करीब आठ बजे मृतको के शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाए गए। शव देखकर परिजन बिलख पड़े। अस्पताल पहुंचे भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक साहू बंटी ने परिजनों को सांत्वना दी और घटना की जांच के साथ पांच – पांच लाख का मुआवजा देने के सी एम शिवराज सिंह के आदेश से अवगत कराया।
घटना की जानकारी मिलने पर एस पी विनायक वर्मा , ए डी एम ओ पी सनोडिया ,जिला पंचायत सी ई ओ पार्थ जायसवाल सहित अन्य अधिकारी मौके ओर पहुंचे और स्थिति का जायजा लेकर सामने से रेस्क्यू कराकर मृतको के शव निकलवाए और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया ।
घटना में बिछुआ के गवरी सागर गांव का गणेश गजभिए 24 साल ,बँधानमाल गांव के जितेंद्र धुर्वे 25 साल और सिंगारदीप के राम किशोर नागवंशी 40 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। मौके से लौटकर अधिकारियों ने बताया कि कुकड़ी खापा से आधा किलो मीटर दूर एक पुराने स्टाप डेम का जीर्णोद्धार किया जा रहा था । रिलायंस फाउंडेशन की मदद से यह कार्य चल रहा था जिसका ठेका सौसर के जंन मंगल संस्थान ने लिया था । मौके पर रविवार को भी संस्थान का ठेकेदार वसीम खान कार्य करा रहा था। कार्य के दौरान कोई इंजीनियर मौजूद नही था। हादसे के लिए ठेकेदार को जिम्मेदार माना गया है। जनपद मोहखेड के सी ई ओ को जांच के आदेश दिए गए हैं वही इस पी विनायक वर्मा ने थाना प्रभारी मोहखेड को ठेकेदार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं।