सांसद नकुलनाथ को आनंद हॉस्पिटल में कराना पड़ा भर्ती ,जनसंपर्क के दौरान लगी लू – लपट
गर्मी की चिलचिलाती धूप में भी लगातार कर रहे दौरे
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
मध्यप्रदेश में चुनाव को अब ज्यादा समय नही है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने सांसद पुत्र नकुलनाथ के साथ प्रदेश ही नही अपने गृह क्षेत्र छिन्दवाड़ा के भी चुनावी दौरे में है। पिछले दो दिनों से लगातार जिले के ब्लाक में शहरी और ग्रामीण अंचल में चुनावी सभा , कार्यकर्ता बैठक , पार्टी सम्मेलन के साथ जनसंपर्क ,रोड शो में थका देने वाली मेहनत कर रहे हैं।
छिन्दवाड़ा में आमजनों के बीच वे मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने के लक्ष्य को लेकर लगातार जनसंपर्क में है। समय से पहले अपने गृह क्षेत्र छिन्दवाड़ा की तैयारी पूरी कर उनका उद्देश्य पिता कमलनाथ के साथ कंधे से कंधा मिलाकर मध्यप्रदेश के हर जिले का दौरा करने का है । सोमवार को दोनों नेता चुनावी शंखनाद में जबलपुर में कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी के साथ रोड शो और सभा मे होंगे।
अपने चार दिवसीय छिन्दवाड़ा के इस बार के दौरे के दौरान सांसद नकुलनाथ लू की चपेट में आ गए । रविवार को जुन्नारदेव और फिर हर्रई के दौरे के बाद जब वे छिन्दवाड़ा लौटे तो तेज बुखार से पीड़ित थे ऐसे में भी वे एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल थे कि उन्हें तेज घबराहट होने पर तत्काल ही उपचार के लिए आनंद अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उनका चेकअप कर हायर ट्रीटमेंट देकर स्थिति कंट्रोल की है।
सांसद नकुलनाथ के आनंद अस्पताल में एडमिट होने की खबर पर पिता पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी तत्काल ही अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों से बात की वही अन्य नेता और कार्यकर्ता भी उन्हें देखने अस्पताल पहुंच गए थे। अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में इस दौरान कार्यकर्ताओ का जमावड़ा लग गया था । करीब दो घंटे सांसद नकुलनाथ आनंद हॉस्पिटल में रहे डॉक्टर्स ने बताया कि सांसद नकुलनाथ लू लगने की वजह से तेज बुखार से पीड़ित हैं यहां उन्हें जीवन रक्षक दवाइयां दी गई है। ड्रिप और इंजेक्शन दिए गए हैं।
छिन्दवाड़ा में तापमान 40 डिग्री से ज्यादा चल रहा है। इस तापमान में गर्म हवा के थपेड़े और चिलचिलाती गर्मी से हर कोई प्रभावित है और सुरक्षित रहने की कोशिश में रहता है कि जरूरत पड़ने पर ही घर के बाहर निकले इन हालातों के बावजूद दोनो नेता का दौरा बताता है कि उन्हें छिन्दवाड़ा की इतनी चिंता है कि वे अपने स्वास्थ्य के प्रति भी बेपरवाह हो चले हैं ।
बताया गया कि हर्रई जाने से पूर्व उनकी हालत देखते हुए कांग्रेस नेताओं ने सांसद नकुलनाथ को हर्रई जाने से भी रोका था लेकिन वे माने नही और गड़बड़ स्वास्थ्य के चलते भी हर्रई में जनसंपर्क , रोड शो और जंन सभा कर शाम को छिन्दवाड़ा लौटे थे।