Chhindwada Crime – छिन्दवाड़ा के बड़कुही में असली पुलिस ने पकड़ी नकली पुलिस, रुपया डबल करने का झांसा देकर युवती के साथ की थी ठगी
चार आरोपियों को अरेस्ट कर भेजा जेल, झांसे पे प्रयुक्त लोहे की पेटी भी बरामद
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
छिंदवाड़ा के बड़कुही में पुलिस ने मशीन से रुपया डबल करने के नाम पर ठगी करने वाली गैंग को पकड़ा है। इस गैंग के चार सदस्य बड़कुही की ही एक युवती को झांसा देने नकली पुलिस भी बन गए थे। अब चारो असली पुलिस की गिरफ्त में है। ठगों ने मशीन के नाम पर लोहे की एक पेटी बना रखी थी। इस पेटी को भी जब्त किया गया है। ठग भी बड़कुही के ही है।
जानकारी के अनुसार ठग केदारनाथ बानवंशी बड़कुही में विवाह के लिए लड़की देखने के बहाने युवती के घर गया था। युवती की माँ वेकोलि कर्मी है। युवती भोपल में नर्सिंग का कोर्स कर रही है। ठग ने पहले युवती को बताया कि उसके पास रुपया डबल करने की मशीन है। उसने पचास के एक नोट से दो नोट बनाकर दिखाए और युवती को विस्वास में लिया फिर उससे बीस हजार मंगाए। युवती बीस हजार लेकर आ गई तो कहा कि मशीन खराब है 20 हजार और लाना इकठ्ठे ही डबल कर देंगे। युवती 20 हजार और ले आई तब उसने युवती के सामने ही लोहे की पेटी में रुपए रखे और पेटी से धुंआ निकल गया। इस दौरान पुलिस ने रेड मार दी और केदारनाथ बानवंशी को पकड़कर ले गई और मशीन भी जब्त कर ली। लेकिन यह पुलिस नकली थी। पुलिस बने युवक भी ठग गैंग के ही थे।
जब यह मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने केदारनाथ बानवंशी का रिकार्ड खंगाला तो पता चला कि वह पहले भी ठगी कर चुका है। ऐसे तीन मामले उसके खिलाफ दर्ज है। फिर क्या था पुलिस ने टीम बनाकर ठगों को धर दबोचा है। एस डी ओ पी जितेंद्र जाट ने बताया कि आरोपियो के खिलाफ बड़कुही चौकी में धारा 420, 170, 171,120 बी, 506 में अपराध दर्ज किया गया था। आरोपियो को बड़कुही चौकी प्रभारी और उनकी टीम ने बड़कुही से ही पकड़ा। इनमे आरोपी केदारनाथ बानवंशी उम्र 50 साल निवासी बड़कुही, कमलेश उर्फ बंटी, राकेश एवं शुभम को गिरफ्तार किया है। आरोपियो को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। आरोपियो के पास से लोहे की पेटी और नगद भी जब्त किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी केदारनाथ ने पहले भी ठगी के मामलों को अंजाम दिया था । 2015, 2016 और 2018 में उसके खिलाफ अलग – अलग थाना में अपराध दर्ज है।